Gorakhpur News : पहले दिन 55 ऑटो रिक्शा पर अलॉट हुआ यूनिक आईडी कोड
गोरखपुर (ब्यूरो)। इस दौरान करीब 55 ऑटो रिक्शा यूनिक आईडी कोड जारी किया गया। पुलिस लाइंस सभागार में एसपी ट्रैफिक और आरटीओ प्रवर्तन की अध्यक्षता में गुरुवार को अभियान चला। ऑटो रिक्शा के यूनियन मेंबर्स के साथ पैसेंजर्स और महिला पैसेंजर्स के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिले में रजिस्टर्ड ऑटो रिक्शा के सत्यापन वाहन मालिक, ड्राइवर, ईंधन और परमिट विवरण अंकित करते हुए ऑटो पर यूनिक आईडी कोड जारी दिशा निर्देश दिए गए। अभियान की शुरुआत रेलवे प्रीपेड ऑटो स्टैंड, धर्मशाला मछली मंडी स्टैंड, यूनिवर्सिटी, शास्त्री चौक पर अभियान की शुरुआत की गई। 31 तक चलेगा अभियान
करीब 55 ऑटो रिक्शा का सत्यापन कर उन्हें यूनिक आईडी कोड जारी किया गया। यह अभियान 31 अगस्त तक जारी रहेगा। आरटीओ प्रवर्तन संजय कुमार झा ने बताया कि सभी वाहन स्वामी यूनियन के मेंबर्स से संपर्क कर अपने-अपने वाहन पर 10 से 12 दिन में यूनिक नंबर एलाट करवा लें। इसकी समीक्षा अधिकारियों द्वारा प्रत्येक पांच दिन पर की जाएगी। इस दौरान यदि ऑटो मालिक या चालक ऑटो का सत्यापन नहीं करता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एआरटीओ प्रवर्तन नरेंद्र यादव, टीआई, ऑटो रिक्शा यूनियन के मेबर्स, वाहन मालिक, वाहन चालक आदि मौजूद रहे।