- तेज धूप और तपिश ने बढ़ाई गोरखपुराइट्स की परेशानी

- 2 दिन बाद बारिश और बदली के आसार

GORAKHPUR : मौसम की बेरुखी का सिलसिला बदस्तूर जारी है। मौसम की उठापटक की वजह से गोरखपुराइट्स की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। कभी कड़ी धूप तो कभी घनघोर बारिश उन्हें घरों में कैद कर दे रही है। मौसम के इस सौतेले रुख में बिजली कटौती और बीमारी ने उनकी परेशानी और भी बढ़ा दी है। मौसम एक्सप‌र्ट्स की मानें तो मौसम के तेवर आगे फिर नरम होंगे और गोरखपुराइट्स को इस भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। सैटर्डे से मौसम में फिर बदलाव होने के आसार हैं। दो दिनों तक बदली छाई रहेगी और सर्द हवाओं के साथ बूंदाबांदी भी हो सकती है।

सख्त हो चुका है मौसम

मौसम की उठापटक तो पिछले कई मंथ से जारी है। जहां मिड अप्रैल में 14-15 अप्रैल को मौसम की सख्ती कम हुई थी, वहीं उसके बाद फिर से तेज धूप ने परेशान करना शुरू कर दिया था। दो दिनों तक सख्त तेवर के बाद फिर मौसम का मिजाज बदला और बदली के साथ हवाओं ने गोरखपुराइट्स को थोड़ा राहत दी। वहीं फिर मौसम ने यू टर्न लिया और उसके बाद मौसम की सख्ती लगातार बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में मौसम एक्सप‌र्ट्स का मानना है कि मौसम फिर चेंज होगा और 25 और 26 अप्रैल को फिर तपिश और तेज धूप से राहत मिलेगी।

अप्रैल में ही बिगड़ता है मिजाज

मौसम का मिजाज आमतौर पर मई की शुरुआत में सख्त होता है, लेकिन परेशानी बढ़नी अप्रैल से ही शुरू हो जाती है। पिछले पांच सालों की बात करें तो अप्रैल के आखिरी दस दिनों में ही मौसम सख्त हुआ है। इसमें सबसे ज्यादा टेंप्रेचर 43.5 रहा है, जो 20 अप्रैल 2010 को रिकॉर्ड किया गया। वहीं दस सालों में सिर्फ 2011 में ही मैक्सिमम टेंप्रेचर 40 डिग्री से नीचे आया है, जबकि 2005 से अब तक मैक्सिमम टेंप्रेचर 40 डिग्री से ऊपर ही रहा है।

हवाओं का रुख लगातार बदल रहा है, इसकी वजह से मौसम में भी चेंज देखने को मिल रहे हैं। दो दिन मौसम ठीक रहेगा। इसके बाद बदली और बारिश की संभावना है।

- जेपी गुप्ता, वेदर एक्सपर्ट

Year Temperature(oC)

Max(Date) Min(Date)

2014 40.9(26) 15.3(05)

2013 40.5(30) 16.3(21)

2012 40.4(25) 16.8(06)

2011 39.2(24) 13.2(05)

2010 43.5(20) 17.2(08)

2009 40.5(24) 16.4(02)

2008 41.3(25) 15.5(07)

2007 40.5(02) 17.2(05)

2006 41.3(15) 16.3(05)

2005 42.2(17) 18.2(13)

Forecast -

Date Max Min

23 April 38.0 24.0

24 April 36.0 25.0

25 April 36.0 23.0

26 April 35.0 22.0

27 April 36.0 22.0

28 April 37.0 22.0

Temperature -

Date Max Min

22 April 38 20.3

21 April 38.8 23.6

20 April 35.2 23.8

19 April 34.4 22.0

18 April 34.4 20.0

17 April 33.5 21.2

Posted By: Inextlive