भारत में दुनिया की सबसे ज्यादा युवा आबादी बसती है. इस देश में करीब 30.56 करोड़ युवा बसते तो हैं. इन सभी के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण है. आज 'इंटरनेशनल यूथ डेÓ है. साथ ही साथ आजादी का अमृत महोत्सव भी चल रहा है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। ऐसा कहा जाता है कि युवाओं के विकास पर ही देश का विकास निर्भर करता है। गोरखपुर के युवा आज बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसी कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। इंटरनेशनल यूथ डे को आजादी से जोड़ते हुए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने युवाओं की समस्याओं को जानने की कोशिश की। इसमें बेरोजगारी उनकी सबसे बड़ी समस्या बनकर सामने आई। नशे से मिले छुटकारादैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने सोशल मीडिया पर लिखा '12 अगस्त को इंटरनेशनल यूथ डे है। इसी के साथ जश्न-ए-आजादी की तैयारियां भी चल रही हैं। चूंकि, भारत में दुनिया की सबसे ज्यादा युवा आबादी बसती है। इसलिए देश के युवा किन चीजों/समस्याओं या सामाजिक बुराइयों से आजादी चाहते हैं.Ó इस पर युवाओं ने लिखा कि उन्हें बेरोजगारी, नशा, भ्रष्टाचार, अशिक्षा जैसी समस्याओं से छुटकारा चाहिए।रील्स से हो रहा नुकसान


कुछ लोगों ने लिखा कि आज के युवा अपना ज्यादातर टाइम स्मार्टफोन में रील्स देखकर स्पेंड कर रहे हैं। इससे उनकी पढ़ाई तो प्रभावित हो रही है साथ ही उनकी सेहत को भी नुकसान हो रहा है। इस आदत से अगर छुटकारा मिल जाए तो युवा दूसरे काम में व्यस्त रहेंगे, जिससे वे देश के विकास में अपना योगदान दे सकें।गोरखपुर में बढ़े बेरोजगार

81,322 बेरोजगार सेवायोजन पोर्टल पर जनवरी 2023 में पंजीकृत थे 56,634 मेल कैंडिडेट जनवरी में पंजीकृत थे 24,688 फीमेल कैंडिडेट जनवरी में पंजीकृत थीं 82,988 बेरोजगार सेवायोजन पोर्टल पर अगस्त 2023 में पंजीकृत हैं 57,910 मेल कैंडिडेट अगस्त में पंजीकृत हैं 25,088 फीमेल कैंडिडेट्स अगस्त में पंजीकृत हैं 1676 बेरोजगार दस माह में बढ़ गए

Posted By: Inextlive