नीलामी के अभाव में सड़ रही हैं गाडि़यां
फोटो
- एक दशक से है नीलामी का इंतजार -विभाग दिखाता रहा है उदासीनता SAHJANWA: पुलिस कसी कार्य को कितनी सक्रियता से करती है इसकी बानगी सहजनवां थाने में देखने को मिल रही है। लगभग एक दशक से यहां पड़ी एक्सीडेंटल व लावारिस गाडि़यां नीलामी न होने से एक जगह पड़ी सड़ रही हैं। इसके प्रति जिम्मेदार लोग कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। दस वर्षो से नीलामी का इंतजारएक दशक से सहजनवां थाने में पड़ी इन गाडि़यों के बारे में विभागीय उदासीनता व लंबी प्रक्रिया से नीलामी का मामला अधर में पड़ा है। यही कारण है कि इनकी नीलामी में दिक्कतें आ रही हैं। खुले आसमान में एक जगह पड़े रहने से गाडि़यां सड़ गलकर जर्जर हो चुकी हैं। यदि समय रहते इनकी नीलामी हो जाती तो इन्हें सड़ने से बचाया जा सकता था। साथ ही नीलामी से सरकार को अच्छा खासा राजस्व भी प्राप्त होता।
वर्जन गाडि़यों की नीलामी के लिए विभाग अभियान चला रहा है। जो मामले निस्तारित हो गए हैं जल्द ही सूची बनाकर उनकी नीलामी करा दी जाएगी। - रोहित सिंह सहजवान, सीओ, कैम्पियरगंज