प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में शामिल 4 हमलावरों की पहचान हो गई है. सीसीटीवी में हमले में शामिल बाहुबली अतीक अहमद का बेटा असद अतीक का करीबी बमबाज गुड्डू मुस्लिम अरमान और मोहम्मद गुलाम की पहचान की गई है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।चारों प्रयागराज के ही रहने वाले हैं। हमले में कुल 7 लोग शामिल थे। एडीजी ने जारी किया अलर्टअसद पकड़ से दूर है, एसटीएफ ने मुस्लिम बोर्डिंग से 3 शूटरों को उठाया है। जिनसे शूटर्स के पूर्वांचल के रास्ते नेपाल की तरफ भागे जाने की खबर मिली है। शूटरों की गिरफ्तारी के लिए भारत-नेपाल सीमा पर भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पूर्वांचल के सभी सीमाई जिलों में शूटरों की तस्वीरें भेज उनकी गिरफ्तारी के लिए एडीजी अखिल कुमार ने गोरखपुर जोन के सभी पुलिस कप्तानों को निर्देशित किया है। निर्देश जारी होते ही गोरखपुर समेत इंडो-नेपाल सीमा पर चेकिंग शुरू हो गई है। आसपास की पुलिस को किया अलर्ट
एडीजी अखिल कुमार ने बताया कि प्रयागराज में हुए शूटआउट मामले शूटर्स की नेपाल भागे जाने की सूचना मिली है। अब तक शूटर्स की जो तस्वीरें सामने आई है, उसे लेकर भारत नेपाल सीमा के सभी जिलों, खासकर महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और बहराइच समेत दूसरे जिलों के पुलिस अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है। शूटर्स की गिरफ्तारी के लिए जोन भर में सघन अभियान चलाए जा रहे हैं। ताकि, वह किसी भी कीमत पर पुलिस को चकमा देकर नेपाल न पहुंचने पाएं। इसे देखते हुए सीमावर्ती जिलों में तलाशी अभियान और जांच की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Posted By: Inextlive