- पिपराइच एरिया में डिप्टी सीएमओ की छापेमारी

- सूचना पर अल्ट्रासाउंड सेंटर बंद कर फरार हुए टेक्निशियन

- दो सेंटर्स किए गए सील

GORAKHPUR: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डिप्टी सीएमओ के नेतृत्व में बुधवार को पिपराइच एरिया में अल्ट्रासाउंड सेंटर्स पर छापा मारा। छापेमारी की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। कई सेंटर संचालक तो फरार हो गए। इस दौरान दो सेंटर्स पर अल्ट्रासाउंड मशीन के रजिस्ट्रेशन पेपर ना मिलने पर तत्काल मशीन सील कर दी गई।

पेपर मांगने पर टालमटोल

पिपराइच एरिया में इन दिनों धड़ल्ले से बिना रजिस्ट्रेशन कई अल्ट्रासाउंड सेंटर चल रहे हैं। इसकी हकीकत जानने के लिए सीएमओ के निर्देश पर डिप्टी सीएमओ नंद कुमार और नीरज पांडेय ने बुधवार को अपनी टीम के साथ विभिन्न सेंटर्स पर छापेमारी की। इस दौरान श्रेया अल्ट्रासाउंड व कृष्णा अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच के दौरान रजिस्ट्रेशन पेपर मांगने पर संचालक टालमटोल करने लगे। आधे घंटे तक बहस करने पर भी जब पेपर नहीं मिले तो डिप्टी सीएमओ ने कार्रवाई करते हुए मशीन को सील कर दिया। इसके बाद टीम पूर्वाचल अल्ट्रासाउंड सेंटर पर पहुंची। यहां सब कुछ ठीकठाक रहा। छापेमारी की खबर कस्बे में फैलते ही कई अल्ट्रासाउंड सेंटर टेक्नीशियन सेंटर बंद कर मौके से फरार हो गए।

अस्पताल पर भी जड़ा ताला

इसके अलावा टीम ने भटहट इलाके के बेलो गांव में भी बिना लाइसेंस के चल रहे नर्सिग होम पर कार्रवाई की। दो दिन पहले बेलो गांव निवासी बद्रीनाथ गुप्ता ने नर्सिग होम को फर्जी बताते हुए शिकायत की थी। उनकी पत्‍‌नी के ऑपरेशन में केस खराब हो जाने के बाद डॉक्टर की डिग्री फर्जी होने की जानकारी उन्हें मिली। इसे लेकर उन्होंने डीएम से शिकायत की थी। मिले निर्देश पर सीएमओ ने डिप्टी सीएमओ नंद कुमार को जांच सौंपी थी। इसमें आरोप सही मिला। जांच रिपोर्ट पूरी होने के बाद नर्सिग होम को सील करने का आदेश दिया गया।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अल्ट्रासाउंड सेंटर्स पर छापेमारी की। इसमें कई जगह कमियां उजागर हुई। रजिस्ट्रेशन पेपर मांगे गए, जहां कागजात नहीं मिले उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।

- नंद कुमार, डिप्टी सीएमओ

Posted By: Inextlive