- गोला में आयोजित हुई बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक

GOLA BAZAR: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आगामी 1 मई को बलिया से शुरू की जा रही उज्जवला योजना की रैली में हर गांव से लोग पहुचेंगे। इसके लिए सभी सेक्टर प्रभारियों को सक्रिय कर दिया गया है। सभी सेक्टर प्रभारियों ने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए गांव-गांव का दौरा शुरू कर दिया है। लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए सभी इंतजाम कर लिए गए हैं। उक्त बातें भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र शुक्ल ने कही। वे बुधवार को उपनगर के एक मैरेज हाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।

मिलेगा निशुल्क गैस कनेक्शन

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दुर्गा राय ने योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उज्जला योजना देश के बीपीएल कार्डधारकों को निशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री की दूरदर्शी योजना है। जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी ने कहा कि उज्जवला के शुभारम्भ रैली में गोरखपुर से अधिकाधिक संख्या में लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बलिया के बाद सर्वाधिक लोग गोरखपुर के ही रहेंगे। बैठक को भाजपा नेता विजय कुमार यादव, कमलेश पटेल, श्यामनारायण दूबे, रतनप्रकाश दूबे, शत्रुघ्न कसौधन, विनोद तिवारी, अभितोष गिरी, मायाशंकर शुक्ल आदि ने भी सम्बोधित किया। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष पवन त्रिपाठी व संचालन भाजपा नेता नित्यानंद मिश्र ने किया। बैठक में अशोक वर्मा, बलवंत यादव, उदयशंकर गुप्त, विरेन्द्र पांडेय, मारकंडेय, विरेन्द्र मालाकार, अनिल भट्ट, देवेश निषाद, संजय राय, बजरंगी लाल निगम, सुरेश मौर्या, जोखन राजभर आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive