Gorakhpur University News : मालवीय मिशन टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर के नाम से जाना जाएगा अब यूजीसी एचआरडी सेंटर
गोरखपुर (ब्यूरो)। यूजीसी के निर्देशों के अनुरूप नई शिक्षा नीति (एनईपी) से देशभर की यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों व के सभी टीचर्स को कॅरियर एडवांस्ड स्कीम के तहत 'मालवीय मिशन स्कीम टीचर्स ट्रेनिंगÓ दी जाएगी। 16 नवंबर से होगा प्रोग्राम
उच्च शिक्षा से संबंधित सभी यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों के टीचर्स गोरखपुर यूनिवर्सिटी के मालवीय मिशन स्कीम टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर से एनईपी समेत सभी प्रशिक्षण कार्यक्रम प्राप्त कर सकते हैं। 16 नवंबर से यूनिवर्सिटी के मालवीय मिशन टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर की ओर से पहला प्रशिक्षण 'एनईपी ओरियंटेशन एंड सेंसिटाइजेशन प्रोग्रामÓ शुरू किया जाना प्रस्तावित है। इसमें 200 टीचर्स के एक साथ पार्टिसिपेट करने का प्रावधान है। इसके लिए https://mmc.ugc.ac.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। ट्रेनिंग प्रोग्राम के कोऑर्डिनेटर प्रो। शरद कुमार मिश्रा ने बताया कि एनईपी पर आयोजित यह प्रशिक्षण आठ दिनों का होगा। जिसमें दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक ऑनलाइन व्याख्यान देश के विभिन्न प्रतिष्ठित विशेषज्ञों की ओर से दिया जाएगा। कार्यक्रम के बाद इसका सर्टिफिकेट भी यूजीसी की ओर से जारी किया जाएगा।