- कैंट और तिवारीपुर एरिया में दो किशोरों का मर्डर

- मोबाइल पर फोन आने के बाद घर से निकला मानवेंद्र

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र:

सिटी में दो घंटे के भीतर दो किशोरों के मर्डर से सनसनी फैल गई। संडे इवनिंग कैंट एरिया के सिघडि़यां में छात्र की हत्या कर दी गई। उसकी डेड बॉडी झाडि़यों में मिली। छात्र के दोस्तों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। उधर तिवारीपुर में मामूली बात पर मनबढ़ों ने किशोर को सड़क पर पटक कर मार डाला। बाइक के सामने अचानक आने पर विवाद होने पर मनबढ़ों ने हरकत की। आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

घटना एक :

मां का फोन लेकर घर से निकला था मानवेंद्र

आवास विकास कालोनी, कूड़ाघाट निवासी रमेशमणि के तीन बेटे हैं। उनका दूसरे नंबर का बेटा नैनीताल में रहकर पढ़ता था। इस साल हाई स्कूल पास होने के बाद वह गोरखपुर चला आया। वह सिटी के किसी अच्छे स्कूल में एडमिशन कराना चाहता था। एक स्कूल में वह एडमिशन के लिए टेस्ट दे चुका था। संडे को वह बेतियाहाता स्थित एक कोचिंग सेंटर पर टेस्ट देने गया। कोचिंग से लौटकर वह घर पहुंचा। शाम करीब पांच बजे उसकी मम्मी के मोबाइल पर किसी ने फोन किया। बात करने के बाद मम्मी का मोबाइल लेकर मानवेंद्र कहीं चला गया।

एक्सीडेंट की सूचना पर लोगों ने शुरू की तलाश

करीब एक घंटे के बाद फैमिली मेंबर्स को किसी ने मानवेंद्र का एक्सीडेंट होने की सूचना दी। फोन करने वाले ने बताया कि नंदानगर रेलवे गेट के पास उसका एक्सीडेंट हो गया। परेशान हॉल फैमिली मेंबर्स मौके पर पहुंचे तो कुछ पता नहीं चला। काफी तलाश के बाद किसी ने बताया कि सिघडि़या गैस गोदाम के पीछे डेड बॉडी पड़ी है। फैमिली मेंबर्स ने डेड बॉडी की पहचान कर ली। मानवेंद्र के सिर में पीछे गंभीर चोट लगी थी। बदन पर घसीटे जाने के निशान मिले। आसपास काफी खून पसरा हुआ था। नाक से ब्लड आ रहा था। मौके पर एक चश्मा भी मिला। मानवेंद्र के पिता ने पुलिस को बताया कि वह चश्मा नहीं पहनता था। फैमिली मेंबर्स ने मानवेंद्र की हत्या की तहरीर दी। मानवेंद्र के एक्सीडेंट की सूचना देने वाले सहित चार लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुट गई।

घटना दो:

मामूली बात पर पटककर मार डाला

तिवारीपुर एरिया के दक्षिणी बहरामपुर मोहल्ले में मामूली बात को लेकर किशोर की हत्या कर दी गई। तीन मनबढ़ों ने किशोर को सड़क पर पीटकर मार डाला। किशोर के फैमिली मेंबर्स ने नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

सामान लाने घर से निकला था गंगा

बहरामपुर दक्षिणी निवासी कोले के सात बेटों में सबसे छोटा 15 साल का गंगा है। संडे इवनिंग वह घर पर था। शाम करीब साढे़ छह बजे किसी ने सामान लेने के लिए उसको चौराहे पर भेज दिया। वह सामान लेने जा रहा था। रास्ते में अचानक बाइक से टक्कर हो गई। आरोप है कि बाइक सवार युवकों से उसका झगड़ा हो गया। इस दौरान उसको किसी ने पटक दिया। पुलिस का कहना है कि सड़क पर गिरने से उसके सिर में गंभीर चोट लग गई। जिससे उसकी जान चली गई। हालांकि कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि गंगा पर नुकीले हथियार से हमला किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वर्जन एसपी सिटी

दोनों मामलों में पुलिस जांच कर रही है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है। आरोपियों को जल्द ही अरेस्ट कर लिया जाएगा।

हेमंत कुटियाल, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive