-गीडा सेक्टर-13 में दर्दनाक सड़क हादसा

GORAKHPUR: सहजनवां एरिया के गीडा सेक्टर-13 में बुधवार रात तेज रफ्तार ट्रक ने दो स्टूडेंट्स की जान ले ली। हादसे में एक अन्य की हालत गंभीर है। हादसे में मारे गए दोनों स्टूडेंट्स अपनी मां-बाप की इकलौती संतान थे। दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक और खलासी मौके से फरार हो गए। मरने वाले स्टूडेंट की पहचान सहजनवां के वार्ड संख्या दस, पिपरा के रहने वाले अखिलेश के बेटे हिमांशु निगम और बरईपार तेतरिया निवासी अजय प्रताप के पुत्र दुर्गेश के रूप में हुई है। अजय, पिपरा मोहल्ले में ही अपने चाचा के साथ रहता था। वार्ड संख्या दस के ही केशवपुर के रहने वाले गोपाल सुरेखा के पुत्र हिमांशु सुरेखा इस दुर्घटना में घायल हो गए है। हिमांशु सहजनवां कस्बे में ही वेदांता क्लासेज के नाम से कोचिंग क्लास चलाते हैं।

सड़क किनारे आ गया काल

बुधवार रात साढ़े आठ बजे के आसपास हिमांशु सुरेखा किसी काम से कस्बे में थाना चौराहे पर आया था। इसी दौरान हिमांशु निगम और दुर्गेश बाइक से चौराहे पर पहुंचे। गीडा में जरूरी काम होने की बात कह कर उन्होंने हिमांशु सुरेखा से साथ चलने को कहा। तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर गीडा के सेक्टर तेरह पहुंचे थे। इसी बीच बाइक चला रहे दुर्गेश के मोबाइल पर किसी का फोन आ गया। सड़क पर किनारे बाइक रोक कर वह बात करने लगे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहा ट्रक उन्हें रौंदते हुए सामने खड़े दूसरे ट्रक से टकरा गया। हिमांशु निगम और दुर्गेश की तो मौके पर ही मौत हो गई लेकिन हिमांशु सुरेखा गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से उसे गोरखपुर रेफर किया गया है।

दोनों में थी गहरी दोस्ती

हादसे में जान गंवाने वाले हिमांशु निगम और दुर्गेश मां-बाप के इकलौते पुत्र थे। दोनों गीडा स्थित लिटिल फ्लॉवर स्कूल में एक ही साथ ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ते थे। एक साथ स्कूल आने-जाने और कस्बे में अगल-बगल घर होने की वजह से उनके बीच काफी गहरी दोस्ती थी। दोनों की मौत के बाद उनके घरों में कोहराम मचा हुआ है। कस्बे में कोचिंग चलाने वाले हिमांशु सुरेखा भी उनके पक्के दोस्त थे।

Posted By: Inextlive