-फिजिक्स के पेपर में दो स्टूडेंट पकड़े गए नकल करते

-20,174 स्टूडेंट्स ने छोड़ा एग्जाम

GORAKHPUR: नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए प्रशासन की तैयारी का इफेक्ट नजर आने लगा है। थर्सडे को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों क्लास का मेन सब्जेक्ट का पेपर था। हाईस्कूल में जहां मैथ का पेपर था तो इंटरमीडिएट में फिजिक्स सेकेंड का। मैथ्स में क्म् हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने पेपर छोड़ दिया तो फिजिक्स सेकेंड के पेपर में दो स्टूडेंट नकल करते हुए पकड़े गए।

पकड़े गए दो नकलची

थर्सडे को फ‌र्स्ट मीटिंग में हाईस्कूल का मैथ्स का पेपर था। जिसमें 89,8क्भ् स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। मगर सेंटर पर एग्जाम देने 7फ्,भ्ख्भ् स्टूडेंट्स पहुंचे। मतलब क्म्,ख्90 स्टूडेंट्स अबसेंट रहे। वहीं इंटरमीडिएट में चित्रकला (आलेखन) और चित्रकला (प्राविधिक) का पेपर था। मगर पेपर देने क्भ्,ख्ब्ब् स्टूडेंट्स में से क्फ्म्भ्8 स्टूडेंट्स पहुंचे। क्भ्8म् स्टूडेंट्स ने पेपर छोड़ दिया। सेकेंड मीटिंग में इंटरमीडिएट का फिजिक्स सेकेंड का पेपर था। जिसमें फ्फ्,ब्फ्ख् स्टूडेंट्स में से फ्क्,क्फ्म् स्टूडेंट्स सेंटर पर एग्जाम देने पहुंचे। ख्ख्98 स्टूडेंट्स ने पेपर छोड़ दिया। कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार दो स्टूडेंट नकल करते पकड़े गए। पीपीगंज के बापू इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक ने एक स्टूडेंट को नकल करते पकड़ा। वहीं शहर के मोहम्मदपुर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस उ। मा। विद्यालय में फ्लाइंग स्कॉट की अगुवाई कर रहे सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान ने एक स्टूडेंट को नकल करते पकड़ा।

----------

ख्7.0ख्.क्भ्

फ‌र्स्ट मीटिंग

हाईस्कूल - रंजनकला केवल प्रश्नपत्र

इंटरमीडिएट - कृषि वनस्पति विज्ञान-द्वितीय प्रश्नपत्र, इतिहास-प्रथम

सेकेंड मीटिंग

इंटरमीडिएट - काष्टशिल्प, ग्रंथ शिल्प तथा सिलाई-प्रथम

ख्8.0ख्.क्भ्

फ‌र्स्ट मीटिंग

हाईस्कूल - गुजराती, उर्दू, पंजाबी, बंगला, मराठी, आसामी, उडि़या, कन्नड़, कश्मीरी, सिंधी, तमिल, तेलगू, मलयालम और नेपाली केवल प्रश्नपत्र

इंटरमीडिएट - सैन्य विज्ञान-सेकेंड

सेकेंड मीटिंग

इंटरमीडिएट - केमिस्ट्री-फ‌र्स्ट, बही खाता तथा लेखा शास्त्र-फ‌र्स्ट

--------

एक्सपर्ट - (केमिस्ट्री फ‌र्स्ट)

-हर क्वेश्चन का जवाब प्वाइंट टू प्वाइंट लिखें। फालतू का लंबा न खींचें।

-हर क्वेश्चन में आवश्यकता के अनुसार समीकरण और डायग्राम बनाए।

-क्वेश्चन का आंसर जितना याद हो, उतना जरूर लिखें। क्योंकि मार्किग स्टेप वाइज होती है।

-टी ब्लाक के तत्व, हाइड्रो कार्बन, एल्डिहाइड कीटोन, साम्य, आवर्त सारणी, धातुओं के निष्कर्षण, संयोजकता, पर विशेष ध्यान दें।

-कार्बनिक यौगिकों के नामकरण, अभिक्रिया की क्रियाविधी का भी रिवीजन जरूर करें।

-इस टाइम नया टॉपिक सीखने या लर्न करने के बजाए रिवीजन पर अधिक ध्यान दें।

अरविंद शर्मा, लेक्चरर केमिस्ट्री

Posted By: Inextlive