- मामूली टक्कर के बाद लड़कियों को दिखाई ताकत

- बोर्ड परीक्षा की तैयारी छोड़ थाने न्याय मांगती रही छात्राएं

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : राजघाट एरिया के तुर्कमानपुर मोहल्ले में मामूली टक्कर पर दबंगों ने दो सगी बहनों को पीट दिया। बीच बचाव करने आए किशोरियों के पिता को भी पीटा। बोर्ड एग्जाम दे रही दोनों किशोरियां कार्रवाई के लिए थाने पहुंचीं। बोर्ड एग्जाम की तैयारी छोड़कर वह एसओ का इंतजार करती रही। कुछ लोगों ने थाने पर पहुंचकर किशोरियों, उनके घरवालों पर सुलह का दबाव बनाने का प्रयास किया।

पिता की दुकान से लौट रही थी सगी बहनें

तुर्कमानपुर मोहल्ला निवासी शमशेर खान कबाड़ की दुकान लगाता है। उसकी दुकान दरगाह के पास है। फ्राइडे इवनिंग करीब चार बजे उसकी बेटियां नवरीन और नवसीन किसी काम से दुकान पर गई। वहां से दोनों अपनी स्कूटी से घर लौट रही थी। तभी मोहल्ले की एक लड़की को टक्कर लग गई। आरोप है कि सूचना पाकर लड़की के घरवाले आ गए। आरोप है कि उन लोगों ने दोनों बहनों की पिटाई शुरू कर दिया। मामले की जानकारी होने पर शमेशर बीच बचाव करने पहुंचा। मनबढ़ों ने उसको भी पीटा। मोहल्ले के लोगों ने किसी तरह से मामला शांत कराया।

बोर्ड एग्जाम की तैयारी छोड़ पहुंची न्याय मांगने

दोनों बहनों ने मारपीट की सूचना पुलिस को दी। पुलिस पहुंची तो उनके पिता सहित तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। किशोरियों ने तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। दूसरे पक्ष के लोगों को हिरासत में लेने की सूचना पर कई लोग पैरवी करने पहुंच गए। आरोप है कि उन लोगों ने थाने पर किशोरियों पर सुलह का दबाव बनाया। इमामबाड़ा ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज में दसवीं की छात्रा नवरीन और एडी ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज में 12वीं की स्टूडेंट नवसीन को बोर्ड एग्जाम देना है। एग्जाम की तैयारी छोड़कर दोनों किशोरियां न्याय के लिए थाने पर बैठी रहीं। किशोरियों ने कहा कि पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो मनबढ़ रोजाना परेशान करेंगे।

मारपीट की सूचना पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।

आनंद प्रकाश शुक्ला, एसओ राजघाट

Posted By: Inextlive