थाने के बगल में लूट लिया पेट्रोल पंप
- चार सौ कदम चलने में पुलिस को लगे 12 घंटे
- 16 बार कॉल किया, एसएमएस करके दी जानकारी द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: गगहा थाना के बगल में बदमाशों ने पेट्रोल पंप लूट लिया। कर्मचारियों ने विरोध किया तो पहले उनको पीट दिया फिर गोलियां चलाई। तमंचे की बट से सेल्समैन के चेहरे पर हमला किया। वेंस्डे नाइट पौने 11 बजे 10 मिनट तक बदमाशों ने उत्पात मचाया, लेकिन पुलिस को भनक नहीं लगी। लूट की सूचना देने को पेट्रोल पंप मालिक ने थानेदार को काल किया। 16 बार काल करने पर करीब ढाई घंटे बाद एसओ ने कॉल बैक किया। हद तो तब हो गई जब मौका-ए-वारदात पर पुलिस 12 घंटे बाद पहुंची। लूट की तहरीर लेकर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। दो सौ का पेट्रोल डलवाया, 32 हजार लूट ले गएगगहा एरिया के खजुरी निवासी अजीत शाही का अतायर में ऊषा फीलिंग स्टेशन है। गगहा थाना दफ्तर से महज चार सौ मीटर दूर स्थित पंप का कामकाज लालसेन उर्फ लालू देखते हैं। वेंस्डे नाइट घना कोहरा पड़ा रहा था। रात करीब पौने 11 बजे पेट्रोल पंप पर दो बाइक सवार छह युवक पहुंचे। एक बाइक पर सवार युवकों ने दो सौ रुपए का पेट्रोल डलवाया। सेल्समैन मनोज ओझा ने रुपए मांगे तो युवकों ने उसको पिस्टल सटा दिया। तीन-चार थप्पड़ मारने के बाद उसके चेहरे, होंठ पर हमला कर लहूलुहान कर दिया। मनोज ओझा के पास मौजूद पेट्रोल बिक्री के करीब 32 हजार 340 रुपए छीन लिया।
ट्रक ड्राइवर को दौड़ाकर बदमाशों ने लूटे रुपए गगहा एरिया के चेड़वा का दीपू यादव ट्रक चलाता है। वह ट्रक लेकर डाला जा रहा था। लूटपाट के दौरान वह डीजल भरवाने पहुंच गया। लूटपाट होने पर वह ट्रक छोड़कर भागने लगा। लेकिन बदमाशों ने उसका पीछा करके उससे 30 हजार रुपए छीन लिया। शोरगुल होने पर अन्य कर्मचारी जुटे तो दो राउंड फायर करके बदमाश फरार हो गए। मौके पर नाइन एमएम और 315 बोर का कारतूस मिला। पांच किलोमीटर बाद फिर मचाया उत्पातअतायर में पेट्रोल पंप पर लूटपाट के बाद बदमाश पांच किमी दूर हाटा में पहुंचे। गगहा एरिया के नर्रे निवासी शिवाजी चंद के पेट्रोल पंप विजय फिलिंग स्टेशन पर उत्पात मचाया। सेल्समैन नरेंद्र यादव और गार्ड राजकुमार राय को पीटकर घायल कर दिया। चार राउंड फायरिंग करके बदमाश 18 हजार रुपए लूट ले गए। इस पंप पर तीन माह पूर्व भी लूटपाट की घटना हुई थी। लेकिन तब जांच पड़ताल के बाद पुलिस लेनदेन का विवाद बताया था।
ढाई घंटे बाद थानेदार ने किया कॉलबैक
ऊषा फीलिंग स्टेशन पर लूटपाट की सूचना कर्मचारियों ने लालू को दी। घर से निकलने पर लालू ने गगहा थानेदार को कॉल करना शुरू कर दिया। लालू ने दावा किया कि करीब 16 बार रिंग किया, लेकिन एसओ ने फोन नहीं उठाया। अलबत्ता, ढाई घंटे बाद कॉल बैक करते हुए अगले दिन मौके पर पहुंचने को कहा, क्योंकि थानेदार अपने थाना आवास से काफी दूर कहीं थे। इस दौरान लूट की सूचना लालू ने एसएमएस से पुलिस अफसरों को दी। हद तो तब हो गई जब थर्सडे दोपहर करीब साढ़े 12 बजे पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची। दोनों पेट्रोल पंप मालिकों ने पुलिस को लूटपाट की तहरीर दी। पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में बदमाशों की हरकत कैद हो गई है। लेकिन कोहरे की वजह से तस्वीरें साफ नहीं हैं। बदमाशों का नया गैंग पर अंदाज पुरानाबेलघाट एरिया के सोपाई पेट्रोल पंप पर लूटपाट के बाद गगहा में वारदात हुई। बेलघाट पुलिस ने वारदात को फर्जी बताया था। गगहा पुलिस भी लूटपाट को विवाद से जोड़ रही है। वेंस्डे नाइट गगहा के अतायर और हाटा में हुई वारदातें दो दशक पुराने बदमाशों के तौर तरीकों को याद दिलाती हैं। एक जमाने में श्रीपत ढाढ़ी गैंग ने पेट्रोल पंप पर लूटपाट की घटनाएं खूब की। सेल्समैन को लूटना, पेट्रोल पंप से रुपए लेकर बैंक जाने पर शिकार बनाना। इस गैंग के लिए आम बात थी। वारदात के दौरान इस गैंग के मेंबर्स भी तमंचे की बट से सिर, चेहरे और माथे पर हमला करते थे। लूटपाट की वारदातों को देखते हुए पेट्रोल पंप पर थाने से पिकेट लगने लगी थी।
पेट्रोल पर पंप लूटपाट की घटना में जांच पड़ताल की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे में कोहरे की वजह से फुटेज क्लीयर नहीं हो पा रही है। गगहा थाना के पास हुई वारदात में लापरवाही के मामले की भी जांच की जाएगी। रामकृष्ण भारद्वाज, एसएसपी