दोस्त बनकर दगा देते थे शातिर
- जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया से जहरखुरान गैंग के दो सदस्यों को जीआरपी ने दबोचा
- बड़ी तादाद में सामान, मोबाइल और कैश बरामदGORAKHPUR: छोटे से सफर में पहले जान-पहचान हुई, फिर बातचीत शुरू हुई, इसके बाद दोस्ती और फिर खाने-पीने की शेयरिंग। इस छोटे से ही सफर में संग बिताए कुछ लम्हों के बाद पीठ पर छुरा घोप लाखों का सामान लेकर फरार। यह न तो किसी मूवी की स्क्रिप्ट है और न ही कोई कहानी, बल्कि यह सच है उन शातिरों का जो ट्रेन के मुसाफिरों को दोस्त बनकर दगा दिया करते थे और अब सलाखों के पीछे अपनी सजा का इंतजार कर रहे हैं। नशीला पदार्थ खिलाकर पैसेंजर्स को लूटने वाले यह शातिर ट्यूज्डे जीआरपी के हत्थे चढ़े। दो मेंबर्स तो पकड़ लिए गए, लेकिन अब भी सरगना फरार चल रहा है। इस मामले में जीआरपी इंफॉर्मेशन जुटाने में लगी हुई है। पकड़े गए जहरखुरानों के पास से मोबाइल, कैश और कीमती सामान बरामद किए गए हैं।
लाखों का उड़ाया था सामानजंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया से जीआरपी ने जहरखुरान गैंग के दो मेंबर्स दिनेश तिवारी और अमित चौहान को पकड़ा है। पकड़े गए दोनों जहरखुरान वजीरगंज, गोंडा थाना क्षेत्र के बेलिया और चनहा के रहने वाले हैं। जीआरपी एसपी हरिश चंद्र व सीओ नम्रिता श्रीवास्तव ने दिशा निर्देशन में चलाए गए अभियान के दौरान जीआरपी प्रभारी ने जहरखुरान गैंग के दो सदस्यों को दबोचा। इनके पास से 320 ग्राम नशीला पाउडर, 6 बैग, 5 मोबाइल, 3 डिजीटल कैमरा और 23,800 रुपए कैश बरामद किया है।
क्या है इनकी मॉडस ऑपरेंडी जीआरपी प्रभारी गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि पकड़े गए जहरखुरानों की गुजरात और मुंबई से आने वाली ट्रेंस पर निगाह रहती है। जो पैसेंजर्स कमाकर लौटते थे, उन्हें यह अपना शिकार बनाते थे। ट्रेन से उतरने वाले पैसेंजर्स के पास खड़े होकर यह उनसे बोलचाल शुरू कर देते। उनका मेन टारगेट बृजमनगंज और नौतनवां के पैसेंजर्स रहते थे। उनके ठाठ-बाट और पहनावे से कोई उनपर शक भी नहीं करता। सरगना अब भी फरारजहरखुरान गैंग के दो सदस्य ही अभी जीआरपी के हत्थे चढ़े हैं। अभी भी मेन सरगना विजय चौहान फरार चल रहा है। जीआरपी इन्हें पकड़ने के लिए दिन और रात दबिश दे रही है। जीआरपी का यह दावा है कि मेन सरगना भी जल्द गिरफ्तार हो जाएगा। वहीं पकड़ा गया जहरखुरान गैंग का एक सदस्य दिनेश तिवारी इस गैंग का लीडर था। उसने कबूल किया कि नये-नये लड़कों को इस धंधे में शामिल कर उन्हें ट्रेनिंग देने का काम करता था। इसके अलावा एक सदस्य ऐसा भी है जो लंगड़ा है। वह पैसेंजर्स से चाय मंगवाता है और चाय लेने गए पैसेंजर का सामान लेक फुर्र हो जाता है।
इन ट्रेन में ढूंढते हैं शिकार - नरकटियागंज पैसेंजर - मुजफ्फरपुर पैसेंजर - सत्याग्रह एक्सप्रेस - पूर्वाचल एक्सप्रेस जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया से जहरखुरान गैंग के दो सदस्यों को पकड़ा गया है। इसके गैंग के मेन सरगना की तलाश जारी है। जल्द ही वह भी पकड़ा जाएगा। हरिश चंद्र, एसपी जीआरपीं