- दो जगहों पर चले चाकू, तीन घायल

- सिकरीगंज और कैंपियरगंज एरिया में हुई वारदातें

GORAKHPUR: जिले में दो जगहों पर चाकू चले। हमले में स्टूडेंट सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अलग- अलग जगहों पर एडमिट कराया गया है। दोनों मामलों की जांच पड़ताल पुलिस कर रही है। एसपी ग्रामीण का कहना है कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।

मामूली बात पर मारपीट, घोंप दिया चाकू

सिकरीगंज एरिया के टोटहिया निवासी गुड्डू और अर्जुन बढ़या इंटर कालेज में क्ख्वीं के छात्र हैं। ट्यूज्डे इवनिंग दोनों नेचुरल काल पर गांव के बाहर गए। रास्ते में मोहल्ले के धर्मवीर से कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर दोनों के बीच मारपीट होने लगी। हो हल्ला होने पर धर्मवीर का भाई विश्वनाथ पहुंच गया। उसने चाकू निकालकर हमला बोल दिया। आरोप है कि उसके हमले में गुड्डू और अर्जुन घायल हो गए। मामले की जानकारी पहुंचकर पुलिस पहुंच गई। एसओ मिथिलेश राय ने दोनों किशोरों को मेडिकल कालेज पहुंचाया।

मोबाइल से बात कर रहा था, पड़ोसी ने किया हमला

कैंपियरगंज एरिया के बंसतपुर, भैयापुरवा टोला निवासी सदानंद पर पड़ोसी ने हमला कर दिया। टयूज्डे इवनिंग वह अपने घर के सामने मोबाइल पर बात कर रहा था। तभी पीछे से पहुंचे पड़ोसी ने हमला बोल दिया। हमले में घायल सदानंद को घर वाले अस्पताल ले गए। फैमिली मेंबर्स ने घटना में नरेश उर्फ पप्पू के खिलाफ तहरीर दिया। एसओ कैंपियरगंज आलोक सोनी ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।

दोनों घटनाओं में कार्रवाई की जा रही है। सूचना मिलने पर समय से पुलिस पहुंच गई। घायलों को एडमिट कराया गया है।

ब्रजेश सिंह, एसपी ग्रामीण

Posted By: Inextlive