तीन शॉप से दो लाख की चोरी
तीन अलग-अलग थाना एरिया में हुईं चोरी की घटनाएं
रात में चोरों ने दिया घटना को अंजाम द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: रुरल और सिटी के एरिया की पुलिस की सक्रियता की पोल खुल गयी है.जिले में तीन अलग-अलग थाना एरिया में चोरों ने शॉप और मकान से लाखों का सामान उड़ाकर पुलिस को बड़ी चुनौती दे दी। गोरखनाथ में किराना शॉप से पौने दो लाख की चोरी की घटना के चौबीस घंटे भी नहीं हुए थे कि चोरों ने लाखों की चोरी कर पुलिस की नींद उड़ा दी है। तीन शॉप में हुई चोरीबांसगांव एरिया के कौड़ीराम निवासी लालकेश वर्मा की प्रकाश मोबाइल के नाम से शॉप है। वेंस्डे की नाइट चोरों शॉप के शटर का ताला तोड़कर 35 हजार रुपये नकद और 1 लाख रुपये का मोबाइल उड़ा ले गए। थर्सडे की मार्निग लालकेश ने घटना की सूचना फोन पर पुलिस को दी। शॉप पर बेटा आशीष बैठता हैं। उन्होंने बताया कि ग्राहकों के 12 मोबाइल रिपेयरिंग के लिए आए थे। वह भी गायब हैं।
बेलीपार एरिया के मलाव निवासी कृष्ण वर्मा की चौराहे पर कपड़े, जूते और मोबाइल की शॉप है। यहां से चोर दो हजार रुपये नकदी समेत चार सेट नया और आठ सेट पुराना मोबाइल उड़ा ले गए। इनकी शॉप में छह महीने पहले लाखों की चोरी हुई थी। इतना ही नहीं बगल गांव के करवलिया निवासी सूबेदार मौर्या की पान की शॉप है। यहां ताला तोड़कर 17 सौ रुपये उठा ले गए। यह सिलसिला यहीं नहीं थमा। चोर पास के दिलीप मोबाइल की शॉप पर पहुंचे लेकिन यहां उन्हें सिर्फ 20 रुपये ही मिला। थर्सडे की मार्निग शॉप ओनरस ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में लगी है।
दिन में उठा ले गए कीमती सामान पिपराइच एरिया के पिपरा निवासी थाने के चौकीदार राम सिंह गांव में ही मंदिर पर पूजा करा रहे थे। मकान पर कोई नहीं था। इसी बीच चोर कमरे से 15 हजार रुपये नकदी व जेवर समेत 50 हजार रुपये का सामन उठा लग गए। फैमिली मेंबर्स जब घर लौटे तो कमरे का सामन बिखरा हुआ था और सामन गायब था। उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। वर्जन चोरी की घटनाओं को देखते हुए सभी थाना क्षेत्रों में गस्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। इसका औचक निरीक्षण भी कराया जाएगा। ड्यूटी पर न मिलने पर पुलिक कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। प्रदीप कुमार एसएसपी