- बांसगांव एरिया में थर्सडे मार्निग हुई घटना

- शादी समारोह में भोजन पकाने जा रहे थे युवक

GORAKHPUR: बांसगांव एरिया में बेकाबू ट्रक ने टेंपो में टक्कर मार दी। एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य लोग घायल हो गए। घटना थर्सडे मार्निग करीब आठ बजे माल्हनपार रोड पर हुई। हादसे के बाद खाद लदे ट्रक को छोड़कर ड्राइवर और खलासी फरार हो गए। घायलों को विभिन्न जगहों पर एडमिट कराया गया। उधर सोनबरसा के पास फोरलेन पर ट्रक ने दूसरे ट्रक में टक्कर मार दी। एक्सीडेंट में घायल ड्राइवर, खलासी को मेडिकल कालेज में एडमिट कराया गया।

शादी में भोजन पकाने जा रहे थे युवक

बांसगांव एरिया के दुआर निवासी कल्लू, पि्रंस, हरीपाल, राजनाथ, राजकुमार, चंदन, सचिंदर, सिंहासन सहित कई युवक कैटरिंग का काम करते हैं। लगन सीजन खुलने पर वह लोग एक साथ शादी समारोहों में भोजन पकाने जाते हैं। थर्सडे को सहजनवां में आयोजित एक कार्यक्रम में उनकी बुकिंग थी। समय से पहुंचने के चक्कर में वह लोग एक साथ निकले। चौराहे पर पहुंचकर टेंपो में सवार हो गए। कैटरिंग टीम के साथ कुछ अन्य लोग भी उसमें बैठे थे। कसबे से थोड़ी दूर जाने पर एक कॉलेज के पास माल्हनापार की तरफ जा रहा ट्रक सामने आ गया। ट्रक की टक्कर से टेंपो सवार सभी लोग घायल हो गए।

कल्लू और प्रिंस की हुई मौत

एक्सीडेंट में घायल सभी लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। उपचार के दौरान कल्लू और प्रिंस की मौत हो गई। अन्य घायलों का उपचार चल रहा है। दोनों के मौत की सूचना पर फैमिली मेंबर्स पहुंच गए। कल्लू पांच भाईयों में तीसरे नंबर का था। चंद्रिका का बेटा प्रिंस आठवीं क्लास में पढ़ रहा था। फैमिली की माली हालत खराब होने से वह लगन सीजन में काम कर लेता था। उधर चौरीचौरा एरिया के सोनबरसा में फोरलेन में दो ट्रक टकरा गए। कुशीनगर की तरफ जा रहा एक ट्रक खड़ा था। तभी पीछे से आए ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी। एक्सीडेंट में ड्राइवर और खलासी घायल हो गए। पुलिस ने दोनों ट्रकों को हाइवे से हटवाया।

Posted By: Inextlive