- विभिन्न जगहों पर हुए हादसे

- दो लोगों की जान गई, दो घायल

GORAKHPUR: जिले में संडे मार्निग हुए एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत हो गई। दो लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने हॉस्पिटल में एडमिट कराया। मृतकों का पोस्टमार्टम कराने के बाद उनकी डेड बॉडी फैमिली मेंबर्स को सौंप दिया।

कोहरे में वाहनों ने बनाया शिकार

चौरीचौरा एरिया के मुंडेरा बाजार कसबा निवासी गणेश कुमार की एक्सीडेंट में मौत हो गई। उसके बड़े भाई की ससुराल रायश्री, गौरीबाजार में है। सैटर्डे को वह भाई की ससुराल गया। संडे मार्निग पैदल लौट रहा था। रास्ते में चवरी के पास कोहरे की वजह से ट्रक ने कुचल दिया। उसकी मौके पर मौत हो गई। बालू लदा ट्रक छोड़कर ड्राइवर खलासी फरार हो गए। उधर पिपराइच एरिया के माड़ापार निवासी मोतीचंद की एक्सीडेंट में जान चली गई। वह सुबह करीब छह बजे कोनी के पास टहलने गए। तभी किसी व्हीकल ने टक्कर मार दी।

ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई बोलेरो

खोराबार एरिया के रामनगर कड़जहा में ट्रैक्टर ट्राली और बोलेरो की आमने सामने टक्क्र हो गई। कुशीनगर जिले के तमकुही रोड निवासी राजू और उमेश बोलेरो से गोरखपुर आ रहे थे। रामनगर कड़जहा में फोरलेन से देवरिया हाइवे पर उतरने के दौरान गलत साइड से ट्रैक्टर ट्राली आ गई। एक्सीडेंट में दोनों घायल हो गए। पब्लिक की सूचना पर दोनों को नर्सिग होम में एडमिट कराया गया। उधर, तारामंडल रोड पर अनियंत्रित ट्रक पलट गया। टीपी नगर स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी का ट्रक सोनपुर से मोरंग बालू लेकर गोरखपुर आया। सैटर्डे नाइट सिवान निवासी ड्राइवर सुरेंद्र कुमार ट्रक लेकर तारामंडल रोड पर पहुंचा। तभी अचानक अनियंत्रित होने से ट्रक गड्ढे में पलट गया।

Posted By: Inextlive