फोरलेन पर घसीटता रहा खूनी ट्रक
-सहजनवां के जीरो प्वाइंट पर ट्रक ने दो चचेरे भाइयों को कुचला
-सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया - रविवार को सहजनवां एरिया में दिल दहला देने वाले सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि फोरलेन स्थित जीरो प्वाइंट पर बाइक सवार दो चचेरे भाइयों को खलीलाबाद की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने रौंद दिया। हादसे के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रक में बुलेट फंसा, घसीटा रहा चालकसहजनवां थाना क्षेत्र के चकिया निवासी रिटायर्ड रेलकर्मी हरिनाथ यादव के 28 वर्षीय पुत्र विश्वजीत रेलवे में ड्राइवर थे। रविवार शाम विश्वजीत और चचेरा भाई बृजेश यादव गोरखपुर से बुलेट से सहजनवां की ओर जा रहे थे। शाम करीब छह बजे पिपरौली चौकी जीरो प्वाइंट के पास बस्ती से टोल प्लाजा की तरफ तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने बगल से बुलेट को चपेट में लिया। इससे बाइक सवार युवक उसके पहिए के नीचे आ गए। हालांकि युवकों ने शोर मचाया, लेकिन वह उन्हें घसीटता रहा। इससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। इस बीच ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। विश्वजीत के दो छोटे बच्चे हैं।
हेलमेट रहता तो बच जाती जान प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार युवक हेलमेट नहीं पहने थे। अगर हेलमेट पहने रहते तो दोनों की जान बच सकती थी। इस मोड़ पर अक्सर हादसे होते रहते हैं। सड़क हादसे में गोरखपुर तीसरे नंबर पर हाल में जारी आंकड़ों के अनुसार, सड़क हादसे में गोरखपुर जिला पूरे प्रदेश में तीसरे नंबर पर है। सड़क हादसों को रोकने के लिए परिवहन विभाग समय-समय पर जागरुकता अभियान भी चलता है, लेकिन उसका असर जमीन पर नहीं दिख रहा।