गोरखपुर यूनिवर्सिटी में सेशन 2023-24 में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग 7 अगस्त से शुरू हो चुकी है. पहले तीन दिनों तक अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम्स के लिए स्टूडेंट्स का डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन हुआ और उन्हें फीस के लिए 10 अगस्त तक पेमेंट लिंक आने की बात कहकर वापस भेज दिया गया.


गोरखपुर (ब्यूरो)। उन्हें 48 घंटे के अंदर पेमेंट करना था, लेकिन फस्र्ट फेज की काउंसिलिंग कंप्लीट हुए 48 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन गोरखपुर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने न तो उन्हें कोई लिंक सेंड किया है और न ही उनके एडमिशन लॉगइन में ही लिंक एक्टिवेट दिखा रहा है। स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए परेशान हैं, लेकिन उनके सवालों का जवाब देने वाला कोई नहीं है। एडमिशन कैंसिल होने का डर


यूजी एडमिशन के लिए पहले राउंड की काउंसिलिंग 9 अगस्त को पूरी हो गई। यूनिवर्सिटी की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार 7 से 9 अगस्त तक हुई काउंसिलिंग के लिए 10 अगस्त तक फीस पेमेंट करना था। काउंसिलिंग के वक्त स्टूडेंट्स से कहा गया कि अगर आपने इस टाइम के अंदर फीस पेमेंट नहीं किया तो आपकी सीट वैकेंट कर दी जाएगी। अब स्टूडेंट्स को यह डर सता रहा है कि उन्होंने अगर पेमेंट नहीं किया तो कहीं उनका एडमिशन कैंसिल न कर दिया जाए। दूसरे राउंड की काउंसिलिंग शुरू

पहले राउंड की काउंसिलिंग में क्वालिफाई करने वाले स्टूडेंट्स का फीस पेमेंट नहीं हुआ और दूसरे राउंड की काउंसिलिंग भी शुरू हो गई। इससे डिपार्टमेंट्स में भी कंफ्यूजन की स्थिति हो गई है। पेमेंट न होने से अब तक एडमिट स्टूडेंट्स की संख्या की जानकारी नहीं हो पा रही है। वहीं आगे की काउंसिलिंग भी शुरू हो गई है। ऐसे में उन्हें यह डर सता रहा है कि अगर सेकेंड फेज की काउंसिलिंग में सीट से ज्यादा स्टूडेंट्स ने एडमिशन ले लिया और सभी ने फीस जमा कर दी तो उनके लिए मैनेज करना मुश्किल हो जाएगा। जब तक स्टूडेंट्स फीस पेमेंट नहीं करते हैं तबतक उनका एडमिशन कंफर्म नहीं माना जाता। ऐसे में डिपार्टमेंट्स को नया कटऑफ जारी करने में भी काफी दिक्कतें आ रही हैं। दिनभर चेक कर रहे वेबसाइटनाम न छापने की शर्त पर स्टूडेंट ने बताया कि काउंसिलिंग के बाद ही स्टूडेंट्स को फीस पेमेंट के लिए लिंक का इंतजार है। वे दिनभर यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को चेक कर रहे हैं, लेकिन वहां भी कुछ नहीं मिल रहा। थकहार के वे अपने टीचर्स से पूछ रहे हैं लेकिन उनके पास भी देने को कोई जवाब नहीं है। पीजी का पहला राउंड पूराअंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम्स की पहले राउंड की काउंसिलिंग 10 अगस्त को पूरी हो गई। वहीं, शनिवार को पोस्ट ग्रेजुएट का भी पहला राउंड पूरा हो गया। शेड्यूल के हिसाब से पीजी का फीस पेमेंट 13 अगस्त को होना है। जल्द शुरू होगा पेमेंट

गोरखपुर यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर एंट्रेंस एग्जाम वाले सेक्शन में स्टूडेंट्स को यह मैसेज दिया जा रहा है कि फीस पेमेंट के लिए जल्द ही लिंक अवेलबल हो जाएगा। यूनिवर्सिटी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार वेबसाइट पर डाटा अपलोड किया जा रहा है। बहुत ही जल्द स्टूडेंट्स फीस पेमेंट कर सकेंगे। लेकिन यह डेट क्या होगी, इसके बारे में जानकारी नहीं दी गई है।

Posted By: Inextlive