Gorakhpur News : दस साल हेमा बनी रही नेहा, प्रवीण की मार्कशीट में 6 वर्ष से दादा-दादी
गोरखपुर (ब्यूरो)।इसके बाद मैं दस साल से नाम सही कराने के लिए बनारस और प्रयागराज स्थित बोर्ड ऑफिस के चक्कर लगा रही हूं। इस बीच अपनी खुद की पहचान वापस पाने के लिए मुझे बहुत ही परेशानी झेलनी पड़ी। अब दस साल बाद यह लग रहा है कि मैं एक बार फिर अपने सही नाम नेहा को वापस पाउंगी। ये नजारा राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में दो दिवसीय कैंप में देखने को मिला। मार्कशीट करेक्शन के पेंडिंग मामलों की लंबी लिस्ट देख महानिदेशक स्कूल शिक्षा यूपी द्वारा सभी जिले में दो दिवसीय कैंप लगाया गया है। माता पिता की जगह दादा-दादी का नाम
कैंप में कई रोचक और पुराने मामले आए। सरस्वती विद्या मंदिर आर्य नगर से साल 2017 में 10 वीं पास करने वाले प्रवीण गुप्ता की मार्कशीट में माता-पिता की जगह दादा-दादी का नाम हमेशा छपकर आता रहा। प्रवीण ने बताया कि क्लास 6 में उनके दादा लच्छी प्रसाद गुप्ता और दादी गिरजा देवी उनका एडमिशन करवाने गए थे। उस समय पैरेंट्स का नाम पूछने पर उन्होंने अपना ही नाम लिखवा दिया। इसके बाद से ही उनके स्कूल डॉक्युमेंट में दादा-दादी का नाम चल रहा है। छह साल से वह मार्कशीट में अपने पिता अरूण कुमार गुप्ता और माता उर्मिला देवी का नाम दर्ज कराने के लिए बनारस और प्रयागराज के चक्कर लगा रहे हैं। दो दिन चलेगा कैंपराजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में बुधवार को दो दिवसीय कैंप शुरू हुआ। गुरुवार को कैंप का समापन होगा। इस दौरान यूपी बोर्ड 10 वीं और 12 वीं मार्कशीट में नाम और डेट ऑफ बर्थ से जुड़ी जो भी त्रुटियां हैं, उसमे स्टूडेंट सुधार करा सकते हैं। कैंप में स्टूडेंट को अपना सही डॉक्युमेंट और साथ में स्कूल टीचर या प्रिंसिपल को भी साथ लेकर आना होगा। तभी उसके मार्कशीट में हुई गलती का सुधार किया जाएगा। बुधवार को आए 80 आवेदनराजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में लगे कैंप में बुधवार को ढेर सारे लोग आवेदन लेकर आए। इसमे हाई स्कूल में 8 और इंटर में 3 स्टूडेंट का नाम, डेट ऑफ बर्थ में संशोधन के प्रकरण का निस्तारण किया गया। वहीं 80 आवेदन का डॉक्युमेंट सही नहीं मिला, इनको दूसरे दिन गुरुवार को बुलाया गया है। सुबह 10 से शाम 5 बजे तक शिविर चलेगा। इसमे एक अधिकारी समेत बोर्ड ने दो सहायकों की डयूटी लगाई है।
मैंने इसी साल दसवीं की परीक्षा पास की है। मेरे टाइटल में स्पेलिंग मिस्टेक है। श्रीवास्तव में आर वर्ड गायब है। उसे सही कराने आया हूं। इसकी वजह से प्रॉब्लम हो रही है।अंशू श्रीवास्तव, स्टूडेंटमैं 11 वीं में पढ़ रहा हूं। मेरी दसवीं की मार्कशीट में डेट ऑफ बर्थ गलत लिखी गई है। पता चला कैंप लगा है तो उसे सही कराने आया हूं। शिवम यादव, स्टूडेंट