-चलती ट्रेन में एसी कोच में यात्रियों का सामान चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया जीआरपी ने

-जीआरपी के ट्रेनी सीओ का चोरी हुए लाखों रुपए का सामान भी बरामद

GORAKHPUR: जीआरपी ने चलती ट्रेनों के एसी कोच में चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। पकड़े गए चोर चलती ट्रेन के एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों के लगेज पर नजर रखते थे। उनके पास से चोरी के लाखों रुपए के सारे सामान जीआरपी ने बरामद किए हैं। जीआरपी ने मामला दर्ज करके दोनों को जेल भेज दिया है।

सर्कुलेटिंग एरिया से पकड़े गए चोर

जीआरपी सीओ नम्रिता श्रीवास्तव व सीओ विजय शंकर सिंह के नेतृत्व में जीआरपी प्रभारी गिरजा शंकर त्रिपाठी ने अपने साथियों के साथ जंक्शन के सकरुेलेटिंग एरिया में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान तारामंडल निवासी विजय प्रताप सिंह व नेपाल का रहने वाला लाल मोहम्मद सर्कुलेटिंग एरिया के पास पकड़े गए। जीआरपी के मुताबिक, विजय के पास से ख्क्क् ग्राम नशीला पाउडर, दो सोने की चेन, क् कैमरा, ख् घडि़यां, ख् मोबाइल फोन, क् बैग, एक मोटर साइकिल बरामद हुई। वहीं लाल मोहम्मद के पास से ख्08 ग्राम नशीला पदार्थ पाउडर, सोने की क् चेन, सोने का मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, ख् सोने की इयररिंग, फ् घडि़यां, ख् मोबाइल फोन और क्ख्,भ्00 रुपए नगद बरामद हुए हैं।

लाखों रुपए के गहने समेत कई सामान हुए थे चोरी

जीआरपी सीओ नम्रिता श्रीवास्तव ने बताया कि ख्0क्ब् में म्-7 नवंबर की रात में अवध आसाम एक्सप्रेस के एसी सेकेंड टीयर में सफर कर रही ट्रेनी सीओ के सामान की चोरी हुई थी। उस घटना को इसी गैंग ने अंजाम दिया था। चोरी में करीब भ् लाख रुपए के सामान चोरी हुए थे। उसमें जेवरात, मोबाइल, एटीएम कार्ड और कुछ जरूरी दस्तावेज थे। उन्होंने यह भी बताया कि पकड़ा गया विजय प्रताप सिंह ने चोरी किए गए एटीएम से रुपए निकालने की भी कोशिश की थी। इसका खुलासा एटीएम में लगी सीसीटीवी फुटेज से हुआ था।

जबरदस्त इनका नेटवर्क

पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे लखनऊ, कानपुर, झांसी, वाराणसी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया व बिहार में रात को आने जाने वाली ट्रेंस में एसी, स्लीपर में सो रहे यात्रियों का सामान चोरी करते थे। चोरी किए गए कीमती सामानों को नेपाल के जनकपुर में बेचेने की बात भी मोहम्मद ने स्वीकारी है।

Posted By: Inextlive