- पीडि़त को टरका रहे थे चौकी इंचार्ज

- एसएसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई

GORAKHPUR:

कैंट एरिया के सिघडि़यां में विदेश भेजने की एजेंसी खोलकर युवकों को चूना लगाने के दो आरोपी शुक्रवार को पकड़े गए। एसएसपी के निर्देश पर हरकत में आई पुलिस ने दोनों से पूछताछ में जुटी है। दोनों युवकों पर विदेश भेजने के नाम रुपए ठगने, फर्जी वीजा और तय नौकरी के बजाय दूसरी जॉब दिलाने का आरोप है।

कारपेंटर को बनवा दिया मजदूर

सिघडि़यां में विदेश भेजने वाली फर्म के संचालक और उसके सहयोगी के खिलाफ शिकायत हुई थी। गोरखनाथ एरिया के रसूलपुर मोहल्ला निवासी अफरुद्दीन ने आरोप लगाया था कि फर्म के संचालक ने उससे 20 हजार रुपए लिए थे। कंपनी के संचालक ने पैसे लेकर वीजा दिलाया। मालदीप में 25 हजार की पगार पर कार पेंटर की नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया। लेकिन फर्म के संचालक ने कार पेंटर के बजाय उसे मजदूरी पर लगवा दिया। वेतन के रूप में सिर्फ 15 हजार रुपए दिलाने को कहा।

चौकी पुलिस टरका रही थी मामला

जालसाजी का शिकार होने पर अफरुद्दीन ने मामले की शिकायत इंजीनियरिंग कॉलेज पुलिस चौकी पर की। लेकिन चौकी प्रभारी ने उसे टरका दिया। कई दिनों तक चक्कर लगाकर परेशान अफरुद्दीन शुक्रवार को एसएसपी से मिला। एसएसपी ने पीआरओ को कार्रवाई का निर्देश दिया। पीआरओ ने आरोपी संचालक और उसके सहयोगी को हिरासत में लेकर कैंट पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए युवक पीपीगंज एरिया के अकटहवा गांव के निवासी हैं।

दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उनके खिलाफ जालसाजी सहित कई मामलों की शिकायत हुई थी। मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।

बृजेश वर्मा, इंस्पेक्टर, थाना कैंट

Posted By: Inextlive