एक घंटे की मुठभेड़ में पकड़े गए दो बदमाश
- कोल्डड्रिंक कारोबारी को लूटा, युवकों ने किया पीछा
- ढाई हजार के इनामी सहित दो को दबोचा, गोला एरिया में हुई घटना GORAKHPUR: उरुवा के कोल्डड्रिंक कारोबारी को लूटने में दो बदमाश पकड़े गए। संडे इवनिंग कौड़ीराम- गोला रोड वारदात के बाद पब्लिक ने पीछा करके दबोच लिया। एक घंटे की मशक्कत के बाद मिली कामयाबी में ढाई हजार के इनामी सहित दो पकड़े गए। दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है। इस गैंग के कई वारदातों में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। तमंचा सटाकर लूटा ख्भ् हजार, युवकों ने की घेरने की कोशिशउरुवा कसबे के आनंद जायसवाल कोल्डड्रिंक का कारोबार करते हैं। संडे इवनिंग करीब पांच बजे वह मार्केट में निकले। बाजार से ख्भ् हजार की वसूली करके ड्राइवर के साथ गोला- कौड़ीराम रोड पर पहुंचे। सरया बेलवरिया मंदिर के पास पीछे से बाइक सवार तीन युवक आ गए। तमंचा दिखाकर आनंद से ख्भ् हजार छीन लिया। बदमाशों के भागने पर व्यापारी ने शोर मचाया। बगल में जप्ती के पास कुछ युवक बाइक लेकर खड़े थे। युवकों ने बदमाशों का पीछा कर लिया।
एक घंटे भागते रहे बदमाश, पब्लिक पर झोंका फायरसड़क पर खड़े युवकों ने केशवापार के लोगों को लूट की सूचना दी। जप्ती से भागकर बदमाश केशवापार के करीब पहुंचे। वहां पहले से तैयार लोगों ने बदमाशों को घेरने की कोशिश की। असलहा निकाल लिया जिससे लोग डर गए। किसी ने गौर चौराहे के पिकेट पर मौजूद सिपाहियों को सूचना दी। पब्लिक के साथ सिपाही पीछे लग गए। धुरियापार चीनी मिल के रास्ते पर भागने लगे। सकरदेइया के पास ईट भट्ठे पर पब्लिक ने घेरा तो फायर झोंककर भागने लगे। बाइक छोड़कर बदमाशों ने पैदल भागने की कोशिश की। इस दौरान कांस्टेबल ने दोनों को दबोच लिया। एक युवक फरार हो गया।
संयम दिखाया नहीं तो मारे जाते बदमाश बदमाशों की हरकत से पब्लिक का गुस्सा भी बढ़ा गया था। उनके पीछे दो पुलिस वाले भी लग गए। इस दौरान यदि संयम नहीं दिखाया तो दोनों बदमाश मारे जाते। देर शाम पकड़े गए बदमाशों की पहचान बेलघाट एरिया के सुभाष यादव और बाढ़ू पांडेय उर्फ पंडित के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि सुभाष के खिलाफ ढाई हजार का इनाम है। उसके खिलाफ गोला, सिकरीगंज, बेलघाट, उरुवा और संतकबीर नगर सहित कई जगहों पर मामले में दर्ज है। उसके साथी उदयवीर यादव को चिलुआताल पुलिस अरेस्ट करके जेल भेज चुकी है।पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। सुभाष के खिलाफ ढाई हजार का इनाम घोषित है। वह कई मामलों में वांटेड चल रहा था। बदमाशों के तीसरे साथी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
ब्रजेश सिंह, एसपी ग्रामीण