अब मोबाइल पर आसानी से सीखें GST की एबीसीडी
GORAKHPUR: गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) के लागू होने के साथ ही व्यापारी टेक्निकल पेंच में उलझे हैं। कभी रजिस्ट्रेशन कराने के लिए इधर-उधर दौड़ लगा रहे हैं, तो कभी रिटर्न दाखिल करने के लिए सीए और वकीलों के पास बैठकी कर रहे हैं। इसके बाद भी नए-नए टेक्निकल पेंच की वजह से उनको इम्तेहान देना पड़ रहा है। मगर अब ऐसा नहीं होगा। व्यापारियों को उनकी प्रॉब्लम का सॉल्यूशन उनके मोबाइल पर ही मिलेगा। कॉमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से वीडियो ट्यूटोरियल सीरीज जारी की गई है, जिसके जरिए व्यापारी अपने सभी काम यू-ट्यूब की हेल्प से चुटकियों में कर सकेंगे और उन्हें किसी के पास दौड़ लगाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.
रजिस्ट्रेशन से लेकर टैक्स रिटर्न तकयू-ट्यूब पर कॉमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से डाले गए इस ट्यूटोरियल्स के जरिए व्यापारी खुद रिटर्न दाखिल कर सकेंगे। इसमें जहां रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रॉसेस वीडियो के जरिए समझाई गई है, वहीं जीएसटी प्रोफाइल अपडेट, डीएससी, सर्टिफिकेट के साथ ही जीएसटी से जुड़े दूसरी वर्क प्रॉसेस भी वीडियो के थ्रू आसानी से जानी जा सकती है। इतना ही नहीं इन दिनों जीएसटी रिटर्न को लेकर जो प्रॉसेस और अपडेट हैं, वह भी डिपार्टमेंट की ओर से अपडेट किए गए वीडियोज के थ्रू इसकी जानकारी हासिल की जा सकती है.
डेढ़ दर्जन से ज्यादा वीडियो ट्यूटोरियलजीएसटी के दायरे में आने वाले सभी व्यापारियों के यू-ट्यूब पर वीडियो ट्यूटोरियल की भरमार है। इसके लिए जहां कॉमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट में हेल्पडेस्क के जरिए लोगों को प्रॉब्लम दूर की जा रहीं हैं, वहीं वीडियो ट्यूटोरियल के थ्रू कनफ्यूजन या गलती का सॉल्यूशन आसानी से मिल जा रहा है। इसके लिए एक-दो नहीं, बल्कि अलग-अलग टॉपिक पर करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा वीडियो अपडेट किए जा चुके हैं, जिनके जरिए व्यापारियों को उनकी प्रॉब्लम का सॉल्युशन चुटकियों में मिल जा रहा है। इनके लिंक मौजूद -- Uploading Invoices using the Excel Templates in GSTR 1 - https://youtu.be/4cf2eaDe400- Uploading Invoices using the CSV Templates in GSTR 1 - https://youtu.be/yh-J_-FK9Ws- Adding Invoices in GSTR 1 - https://youtu.be/4NvbpzkX1wc- Familiarizing with Different Sections of GSTR 1 - https://youtu.be/JLhEyeCHrFk- Navigating Returns Dashboard - https://youtu.be/X4Xqa1nt9Kg- Applying for Amendment of Non Core Fields in the Registration Application of a Normal Taxpayer - https://youtu.be/5s3yxuzw1H8- Applying for Amendment of Core Fields in the Registration Application of a Normal Taxpayer - https://youtu.be/_0bL4piIe4Q- Opt for Composition - https://youtu.be/B0rSCEMUuU0- Tracking Status of GST Payment - https://youtu.be/EFYYJjPYUSU- Viewing Balance in Cash Ledger - https://youtu.be/R0_tLbLOgU0
- Creating and Retrieving a Challan - https://youtu.be/R-B6LxBVxuo- Generating Challan and making GST Payments - https://youtu.be/35UW5xuQk14- Linking NEFT RTGS to the Challan - https://youtu.be/QjVX8HXQoqc- Viewing and Downloading Certificates - https://youtu.be/aA8UKEwftII- Viewing and Downloading Notices and Orders - https://youtu.be/XfqTcMPb7Y0- Viewing and Downloading Certificates - https://youtu.be/aA8UKEwftII- Updating DSC - https://youtu.be/6uR7emny5rY- Installing emSigner - https://youtu.be/P_TFZjSIwsA- Registering and Linking your DSC with your GST Profile - https://youtu.be/nFtW5HEGSBE- Logging in to the GST Portal as Existing User - https://youtu.be/ol-5ekLZuz4- Logging in to the GST Portal as First Time User New Registrant - https://youtu.be/Iw50j2GdlhM जीएसटी की प्रॉब्लम को दूर करने के लिए यू-ट्यूबप्लेटफॉर्म पर कई वीडियो लिंक अपलोड किए गए हैं, जिनके जरिए रजिस्ट्रेशन कराने से लेकर जीएसटी रिटर्न तक फाइल करने में व्यापारियों को मुश्किल नहीं होगी। इसे मोबाइल, कंप्यूटर कहीं पर ओपन किया जा सकता है।- विजय कुमार, एडिशनल कमिश्नर, कॉमर्शियल टैक्स