एनएच के गड्डों में फंस गया ट्रक
- करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लगने से यात्रियों को हुई परेशानी
- मझगांवा बाजार के पास एनएच पर हो गए हैं गढ्डे और कीचड़GAGHA/MAJHGANWA: गगहा क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर मझगांवा के पास एनएच 29 की दशा बेहद दयनीय हो गई है। हालत इतनी खराब है यहां सड़क कीचड़ में तब्दील हो गई है। मंगलवार देर शाम तो एनएच की इस दशा ने लोगों को घंटों जाम में फंसाए रखा। यहां एक गढ्डे में ट्रक फंस गया। ड्राइवर ने काफी कोशिश की लेकिन वह ट्रक को निकालने में कामयाब ना हो सका। ट्रक के फंसने के कारण दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह जाम खुलवाया। घंटों चली मशक्कत के बाद किसी तरह ट्रक को निकालने में कामयाबी मिल सकी। यहां भारी वाहनों के फंसने की बढ़ रही घटनाओं से ग्रामीण परेशान हैं। लोगों का कहना है कि मरम्मत के लिए कहने के बावजूद जिम्मेदार सुन नहीं रहे हैं।
यहां से गुजरना मतलब मुसीबतराष्ट्रीय राजमार्ग 29 यात्रियों की परेशानी का सबब बन गया है। सड़क पर बने अनगिनत गढ्डे एक तरफ दुर्घटना का कारण बन रहे हैं तो वहीं, गढ्डों में वाहनों के फंसने से जाम की समस्या उत्पन्न हो गई है। मंगलवार शाम भी ऐसी ही समस्या खड़ी हो गई। लगभग सात बजे बड़हलगंज की तरफ से आ रहा ट्रक मझगांवा बाजार में सड़क पर एक बड़े गढ्डे को पार करते समय फंस गया। ड्राइवर की कोशिशों के बावजूद ट्रक निकल नहीं पा रहा था। देखते ही देखते एनएच पर आवागमन ठप हो गया। सड़क के बीचोंबीच बड़े वाहन के फंस जाने से छोटे वाहन भी नहीं निकल पा रहे थे। इस दौरान करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। काफी देर तक दोनों तरफ से वाहन ठप रहे।
घंटों लगा रहा जाम जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची गगहा पुलिस को जाम खुलवाने में घंटों मशक्कत करनी पड़ी। काफी मुश्किल से जाम खुलवाया गया। राहगीरों ने बताया कि जिस रास्ते से वाहन आ जा रहे हैं वहां सड़क की पटरी पहले से ही क्षतिग्रस्त है। उस जगह पर बड़े आकर का गढ्डा हो गया है। आसपास के लोगों का कहना है कि आए दिन इस गढ्ढे में कोई न कोई वाहन जरूर फंस जाता है। इसके पहले 14 अगस्त की रात भी इन गढ्डों में एक ट्रक फंस गया था। इसके चलते ट्रक का धुर्रा टूट गया था, जो अगले दिन शाम तीन बजे के आसपास निकाला जा सका था। कीचड़ हो गया एनएचमझगांवा बाजार के पास एनएच 29 की जो हालत है उसे देखकर शायद ही कोई जान पाए कि ये राष्ट्रीय राजमार्ग है। वर्तमान में यहां की सड़क पर सिर्फ गढ्डे और कीचड़ ही नजर आ रहा है। राहगीरों से लेकर आसपास के लोगों तक का रास्ता चलना दूभर हो चुका है। ग्रामीणों ने कई बार जिम्मेदारों से इसकी शिकायत भी की लेकिन कभी कोई सुनवाई नहीं हुई। बड़े वाहनों के गढ्डों में फंस जाने के कारण यहां हमेशा जाम की आशंका बनी रहती है। वहीं, समस्या बढ़ने पर जिम्मेदार अब मरम्मत कराने का आश्वासन देते नजर आ रहे हैं।
वर्जन अभी मैं बाहर हूं। वैसे उस जगह मरम्मत कराने के लिए मैटेरियल गिरवाया जा रहा है। जल्द कार्य हो जाएगा। मोहन सिंह, एनएचआई इंजीनियर