- कोहरे में कुछ दिखाई नहीं देने से चालकों ने खड़ा कर दिया था ट्रक

GOLA BAZAR:

गोला थाना क्षेत्र के पक्का बाजार मंदिर के पास रविवार की देर रात खड़े पांच ट्रक के चालकों के साथ पल्सर सवार तीन बदमाशों ने लूटपाट की। इस संबंध में सोमवार को दो ट्रक के चालकों ने गोला थाने में तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। माना जा रहा है कि इन्हीं बदमाशों ने कौड़ीराम में भी ट्रक चालक से लूटपाट की।

कोहरे के कारण रोक दिया ट्रक

कुशीनगर जनपद के देदुपार थाना क्षेत्र के अहिरौली निवासी वशिष्ठ और खजनी थाना क्षेत्र के महेता निवासी गौतम ट्रक लेकर संतकबीर नगर से मऊ जा रहे थे। रविवार की रात कोहरे में कुछ भी दिखाई नहीं देने के कारण दोनों ने अपने ट्रक को साइड कर पक्का बाजार में रोक दिया था कुछ ही देर बाद बिना नंबर की पल्सर बाइक पर सवार तीन बदमाश पहुंचे और वशिष्ठ से 6000 रुपए, मोबाइल व गौतम से 1600 रुपए व मोबाइल छीन लिया। असलहा के कारण चालकों ने कोई विरोध नहीं किया। थाने में तहरीर देकर दोनों चालकों ने बताया कि उनके साथ अन्य तीन ट्रकों के चालकों को भी बदमाशों ने लूटा लेकिन वे बिना शिकायत के ही चले गए।

कोट

---------

बाइक सवार लुटेरों ने असलहा दिखा लूटा

फोटो

- कौड़ीराम चौराहे पर खड़े ट्रक के चालक से की लूटपाट

क्च॥न्रुन्हृ:

कौड़ीराम चौराहे पर खड़े बिना नंबर की पल्सर बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने रविवार की रात असलहा दिखाकर ट्रक चालक से सात हजार रुपए लूट लिए। सूचना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची। हालांकि इस बारे में पुलिस का कहना है कि चालक के साथ लूट नहीं हुई है।

चालक अनिल यादव के अनुसार, वह ट्रक पर गिट्टी लादकर मिर्जापुर से महराजगंज जा रहा था। रात करीब 12 बजे ट्रक कौड़ीराम चौराहे पर खराब हो गया। वह ट्रक के केबिन में ही बैठा था। 10 मिनट बाद ही काले रंग की बिना नंबर की पल्सर बाइक पर तीन युवक आए। केबिन खुलवाया और कनपटी पर कट्टा सटा दिया। पास में रखे सात हजार रुपए, मोबाइल, डीएल ले लिए। इसके बाद धमकाते हुए मोबाइल और डीएल वापस कर दिया। खलासी शिवबली ने बताया कि सूचना तुरंत कौड़ीराम चौकी इंचार्ज को दी गई। दो सिपाही आए लेकिन पूछताछ कर चले गए। कहा कि यहां अक्सर इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं, सावधान रहने की जरूरत है।

कोट

घटना की सूचना पर मैं खुद मौके पर गया था। लुटेरे नहीं थे। चालक से कोई लूट नहीं हुई है।

- संजय सिंह, चौकी इंचार्ज, कौड़ीराम

Posted By: Inextlive