-ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में चल रहा उपचार

-घंटों बाधित रहा आवागमन, यात्रियों को हुई काफी परेशानी

BARHALGANG /MAJHGANWA: एनएच 29 पर बोलेरो को बचाने के चक्कर में एक बालू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें ट्रक ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया। ट्रक ड्राइवर को एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया है। वहीं इस हादसे के बाद हाइवे पर घंटों जाम लगा रहा। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

सिर में लगी चोट

क्षेत्र के हाटा बाजार में डेहरी से बालू लादकर सिद्धार्थ नगर को जा रहा ट्रक सामने से सवारियों से भरी आ रही एक बोलेरो को बचाने के चक्कर में हाटा बाजार में पलट गया। हाटा बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने हुए इस हादसे में ट्रक चालक अर्जुनगौतम पुत्र उदय राज, निवासी बासी, सिद्धार्थनगर, बुरी तरह घायल हो गया। आसपास के लोग उसे तत्काल एक निजी चिकित्सालय ले गए। उसके सिर में चोट लगी है। हादसे के बाद आसपास के लोगों का कहना था कि ड्राईवर की सूझ बूझ से एक बड़ा हादसा बच गया। अगर ट्रक बोलेरो से टकराती या पास स्थित बिजली के पोल को चपेट में लेती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

घंटों लगा रहा जाम

शनिवार की रात पौने दो बजे के आसपास राष्ट्रीय राज मार्ग पर ट्रक पलटने के कारण आवागमन घंटों बाधित रहा। जाम से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लगी रही। लोग समय से गोरखपुर गंतव्य तक न पहुंचने को लेकर परेशान दिखे। वहीं भीषण गर्मी के करण यात्री आसपास पानी ढूंढ़ते दिखे। बाधित होने से सडक के दोनो तरफ वाहनो की लंबी कतार लग गयी। गगहा पुलिस ने तीन जेसीबी की मदद से पलटे ट्रक को किनारे कर जाम खुलवाया।

Posted By: Inextlive