शहीद गुरुंग को दी गई श्रद्धांजलि
- शहीद गौतम गुरुगं का 17वां बलिदान दिवस
GORAKHPUR: अमर शहीद लेफ्टिनेंट गौतम गुरुंग के 17वें बलिदान दिवस पर कूड़ाघाट तिराहे पर प्रोग्राम ऑर्गेनाइज किया गया। भारत नेपाल मैत्री समाज और गोरखा रिक्रूटिंग डिपो की तरफ से ऑर्गेनाइज प्रोग्राम में पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि दी गई। विशिष्ट अतिथि युद्ध सेना मेडल रिटायर और शहीद के पिता बिग्रेडियर पूरन सिंह गुरुंग ने बेटे को पुष्प चक्र अर्पित किया तो उनकी आंखें भर आई। हवलदार मन बहादुर राना, नंद गुरुंग, राइफल मैन राज बहादुर गुरंग, दिलीप छटयल, सुबेदार दुर्गा बहादुर मल्ल ने भी शहीद को श्रद्धांजलि दी। गोरख भर्ती केंद्र के निदेशक कर्नल एके शर्मा, रिटायर मेजर जनरल शिव जसवल एवीएसएम और भारत नेपाल मैत्री समाज के अध्यक्ष मोहन लाल गुप्त ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए। गोरखा भर्ती केंद्र के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल एसडी मैथ्यू, कर्नल ए डब्लू महाजन, कर्नल अश्वनी कुमार, सुबेदार मेजर जस बहादुर गुरुंग ने भी पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद को सैल्यूट किया। सेना की परंपरा के अनुसार अंत में बतौर चीफ गेस्ट थल सेना के उपस्थल सेनाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल सीए कृष्णन, पीवीएसएम, वाईएसएम, एवीएसएम ने शहीद को सैल्यूट कर सलामी दी। इसके बाद अपने अंदाज में सेना की एक टुकड़ी ने शस्त्र उल्टे करके देश के लिए शहीद हुए लेफ्टिनेंट गुरुंग को सलामी दी।