-हॉस्टल में एडमिशन के लिए फाइनल स्टेज पर पहुंची जंग

GORAKHPUR: स्पो‌र्ट्स हॉस्टल में एडमिशन की जंग लास्ट फेज में पहुंच चुकी है। अकेले रेसलिंग में सैकड़ों के बीच शुरू हुई जंग में अब सिर्फ फ्0 कैंडिडेट्स बचे हैं। जिनका ख्भ् फरवरी से सिटी के रीजनल स्टेडियम में कैंप लगेगा। जहां सीनियर कोच उन्हें ट्रेनिंग देंगे। यह जंग शुरू हुई थी डिस्ट्रिक्ट लेवल से। जहां से हर बाधा पार करते हुए खिलाड़ी पहले मंडल लेवल पर फिर स्टेट लेवल पर पहुंचे। जहां दम दिखाने के बाद कैंप के लिए सेलेक्शन किया गया। मगर एडमिशन के लिए भी यह सेलेक्शन अभी फाइनल नहीं है।

70 में फ्0 हुए सेलेक्ट

रीजनल स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में ख्भ् फरवरी से रेसलिंग कैंप लगेगा। कैंप में अधिकांश खिलाड़ी गोरखपुर, बस्ती, आजमगढ़, वाराणसी मंडल के हैं। रीजनल स्पो‌र्ट्स अफसर अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि स्टेट लेवल में 70 खिलाडि़यों ने अपना दम दिखाया था। जिसमें फ्0 खिलाड़ी का कैंप के लिए सेलेक्शन किया गया। ये खिलाड़ी कैंप में क्भ् दिन तक ट्रेनिंग लेंगे। हर दिन की ट्रेनिंग के आधार पर एडमिशन के लिए फाइनल सेलेक्शन किया जाएगा। स्पो‌र्ट्स डिपार्टमेंट के सोर्सेज के मुताबिक इन फ्0 में महज आधा दर्जन खिलाडि़यों का सेलेक्शन होगा, जिन्हें हॉस्टल में एडमिशन मिलेगा। रेसलिंग का हॉस्टल गोरखपुर के अलावा मेरठ में भी है। इससे गोरखपुर हॉस्टल के लिए अधिकांश खिलाड़ी पूर्वाचल के ही जोर-आजमाइश कर रहे हैं। पश्चिम के खिलाड़ी मेरठ को अधिक प्रिफर कर रहे हैं। अभी किन फ्0 खिलाडि़यों का कैंप के लिए सेलेक्शन हुआ है, इसकी लिस्ट लखनऊ से डिक्लेयर होगी।

Posted By: Inextlive