पानी के लिए मारामारी, पैसेंजर्स हलकान
- ट्रेन के रुकते ही पानी की टोटियों पर हो रही पैसेंजर्स की भारी भीड़
- पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर की भी हो जा रही है शॉर्टेज द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : भीषण गर्मी में अगर कोई बुनियादी जरूरत सबसे पहले आती है, तो वह है पानी। तपिश भरी गर्मी में राहत देने के लिए पानी की एक-एक बूंद कीमती है। मगर इन दिनों गोरखपुर जंक्शन पर पानी को लेकर किए गए सभी इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं। हालत यह है कि ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचते ही पानी की टोटियों पर पैसेंजर्स का हुजूम उमड़ पड़ रहा है। इसमें कुछ पानी भरने में कामयाब हो जा रहे हैं, वहीं कुछ को प्यासे ही अपना सफर जारी रखना पड़ रहा है। इस दौरान उन्हें हलक तर करने के लिए मारामारी करनी पड़ रही है। पैकेज्ड वॉटर भी दे जा रहा है दगागोरखपुर जंक्शन पर जनरल क्लास के मुसाफिर तो किसी तरह बोतलों को भरकर काम चला ले रहे हैं, लेकिन स्लीपर और हायर क्लास के लोगों को भी कभी-कभी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालत यह है कि डिमांड बढ़ने की वजह से पैकेज्ड वॉटर की भी शॉर्टेज पड़ जा रही है, जिसकी वजह से लोग पानी को तरस रहे हैं। गोरखपुर से दिल्ली जा रहे हरिराम ने बताया कि पहले उन्होंने बोतल भरने की कोशिश की, लेकिन काफी भीड़ जमा होने की वजह से इसकी हिम्मत नहीं जुटा पाया। वहीं जब वह पैकेज्ड वॉटर के लिए काउंटर पहुंचा, तो पानी नहीं मिल सका। दूसरा काउंटर काफी दूर था, ट्रेन छूट जाने के डर से उसने वहां जाने की हिम्मत नहीं की।
कुछ दिन पहले भी पानी की हुई थी शॉर्टेज पानी की लगातार बढ़ रही डिमांड की वजह से इसकी शॉर्टेज हो जा रही है। इसका असर इन दिनों लगातार देखने को मिल रहा है। अभी कुछ दिन पहले ही प्लेटफॉर्म पर ऑथराइज पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर रेल नीर, एक्वाफिना और किनले की शॉर्टेज हो गई थी। पैसेंजर्स को सुबह से शाम तक पानी नहीं मिल सका था। शाम को करीब 5 बजे के आसपास उनके पास रेल नीर पहुंच पाया था, जिसके बाद पैसेंजर्स ने राहत की सांस ली थी।