ओपीडी में साफ दिखी दहशत
- मरीजों की तादाद में भारी गिरावट
GORAKHPUR : जिला अस्पताल की ओपीडी में भूकंप के बाद आई आंधी और बारिश का असर देखने को मिला। डेली जहां पर्ची काउंटर पर लंबी कतारें देखने को मिलती थी, वहीं सैटर्डे से पेशेंट्स काफी कम संख्या में आ रहे हैं। प्रतिदिन जहां पर्ची काउंटर पर डेढ हजार से दो हजार मरीज इलाज के लिए आते हैं, लेकिन चार दिनों में महिला और पुरूष काउंटर पर सिर्फ छह सौ पेशेंट्स ही इलाज के लिए पहुंचे। उनका कहना था कि भूकंप के डर की वजह से सिटी व ग्रामीण एरिया के लोग आने में संकोच कर रहे हैं। गंभीर हालत मे ही लोग अस्पताल का सहारा ले रहे हैं। ट्यूज्डे को जनरल और आर्थो ओटी में एक-दो ऑपरेशन ही किए गए।भूकंप में घायल और वार्ड में एडमिट मरीजों को इलाज सुचारू रूम से किया जा रहा है। दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। मरीजों को किसी तरह की समस्या नहीं होने दी जाएगी।
डॉ.एचआर यादव, एसआईसी