Gorakhpur News: एफसीआई ट्रांसमिशन के हाईटेंशन लाइन पर गिरा पेड़, तीन घंटे सप्लाई ठप
गोरखपुर (ब्यूरो).पेड़ की डाल काटकर सुबह आठ बजे बिजली बहाल कराई गई। बिजली आते ही सूरजकुंड फीडर में गड़बड़ी आ गई। इस कारण तकरीबन डेढ़ घंटे बिजली गुल रही।फोन पर लेते रहे जानकारी132 केवी पारेषण उपकेंद्र एफसीआई से सूरजकुंड और दुर्गाबाड़ी उपकेंद्रों को बिजली दी जाती है। सुबह दोनों उपकेंद्र एक साथ बंद हो गए। कंज्यूमर्स की सांसत हो गई। कंज्यूमर्स तीन घंटे बिना बिजली के रहे। परेशान कंज्यूमर अभियंताओं को फोन मिलाकर बिजली आने का समय पूछते रहे, लेकिन वह भी सही जानकारी देने में असमर्थ रहे। सूरजकुंड के रहने वाले अनुराग सिंह का कहना है कि सुबह नींद खुली तो बिजली नहीं थी। टंकी का पानी खत्म हो गया था, जिसकी चलते सभी की दिनचर्या खराब हो गई। बिजली कटौती से परेशानी
वहीं, प्रभा शुक्ला का कहना है कि दिन हो या रात आए दिन बिजली कटौती से काफी परेशानी होती है। परेशान कंज्यूमर अगर इसकी जानकारी लेने की कोशिश करते हैं तो बिजली अफसरों को फोन भी नहीं उठता है। बिजलीकर्मियों ने पहले एफसीआई पारेषण उपकेंद्र में फोन किया तो पता चला कि गड़बड़ी वितरण की लाइन में है। तब उपकेंद्र में गड़बड़ी की तलाश शुरू की गई। बक्शीपुर के एसडीओ विवेक सिंह ने बताया कि नकहा में पेड़ की डाल सटने के कारण बिजली बंद हो गई थी।