..और बस के पीछे भागे ट्रैवलिंग सुप्रिटेंडेंट
GORAKHPUR: गोरखपुर डिपो की अनुबंधित बस के संविदा परिचालक को बिना टिकट यात्रा कराना महंगा पड़ा। यूपी रोडवेज गोरखपुर रीजन के ट्रैवलिंग सुप्रिटेंडेंट बीके पाण्डेय ने प्रेमवलिया स्टापेज के पास गोरखपुर डिपो की बस को चेकिंग के रोकना चाहा, लेकिन कंडक्टर ने बस नहीं रोकी। बस के न रुकने पर यातायात अधीक्षक ने उसका काफी दूर तक पीछा किया। किसी तरह बस को रोके जाने के बाद उसके भीतर कुल आठ यात्री बिना टिकट पाए गए। एआरएम गोरखपुर डिपो महेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में संविदा परिचालक राजीव कुमार को रूट ऑफ कर दिया गया है। चूंकि आठ यात्री बिना टिकट यात्रा कर रहे थे, इसलिए इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है। यूपी रोडवेज हेड क्वार्टर का भी आदेश है कि यदि कंडक्टर पांच से ज्यादा यात्री को बिना टिकट यात्रा कराते पकड़ा जाता है तो उसकी संविदा समाप्त कर दी जाए। आरएम सुग्रीव कुमार राय ने भी इस मामले में जांच कर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।