महंगा हो गया हाइवे का सफर
- टोल प्लाजा को पार करने में अब पांच प्रतिशत एक्स्ट्रा करनी होगी जेब ढीली
GORAKHPUR: नए वित्तीय वर्ष में लागू हुए नए रेट पब्लिक की जेब काटने लगे हैं। पहले दिन हाइवे से यात्रा करने निकलने चार पहिया वाहनों को पहले दिन पांच प्रतिशत एक्स्ट्रा जेब को ढीली करनी पड़ी। केंद्र सरकार के इस टैक्स वृद्धि से गोरखपुर की पब्लिक को सबसे अधिक नुकसान होने वाला है। क्योंकि गोरखपुर से गुजरने वाली एनएच 28 की सीमा गोरखपुर में लगभग 80 किमी है। तेंदुआ टोला प्लाजा (गोरखपुर बाइपास खंड), नई दर गाड़ी टैक्स एक तरफ दो तरफकार, जीप सहित हल्के वाहन -- 70 रुपये उसी दिन वापसी का 105 और एक माह में 50 यात्रा पर 2305 रुपए
माल वाहन, मिनी बस 110 170 और एक माह में 50 यात्रा पर 3725 रुपए
बस, ट्रक 235 350 और एक माह में 50 यात्रा पर 7800 रुपए तीन धुरी वाले वाणिज्यिक वाहन 255 385 और एक माह में 50 यात्रा पर 8510 रुपए नए आदेश को टोल प्लाजा पर लागू कर दिया गया है। पहले के अपेक्षा थोड़ा अंतर इस बार आने वाला है। अब सबको नई दर से टोल टैक्स चुकाना होगा। एके कुशवाहा, परियोजना प्रबंधक, एनएचएआई