- ट्रामा सेंटर के संविदा कर्मचारियों ने प्रिंसिपल से लगाई गुहार

ट्रामा सेंटर के संविदा कर्मचारियों ने प्रिंसिपल से लगाई गुहार

GORAKHPUR: GORAKHPUR: बीआरडी मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में तैनात संविदा कर्मियों ने शुक्रवार को प्रिंसिपल से मुलाकात की और बकाए वेतन का भुगतान कराने की मांग की। कर्मचारियों ने बताया कि क्ख् महीने से उन्हें वेतन नहीं मिल रहा। इस वजह से वह आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। इस पर प्रिंसिपल ने उनकी मांग को ऊपर तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।

वेतन मांगा तो कर दिया बाहर

केंद्र सरकार की ओर से मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में 98 संविदा कर्मचारियों की नियुक्ति की गई थी। शुरुआत में सबकुछ ठीक-ठाक रहा, लेकिन बाद में उनके वेतन पर संकट खड़ा हो गया। ख्0 महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला तो संविदा कर्मचारियों ने ट्रामा सेंटर व मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया था। बकाया वेतन देने की बजाय नोटिस थमाकर कर्मचारियों को बाहर का रास्ता ि1दखा दिया।

प्रदर्शन कर हुए बहाल

इसके विरोध में कर्मचारियों ने तीन दिन तक धरना-प्रदर्शन किया। राज्य सरकार ने हस्तक्षेप करते हुए कर्मचारियों को पुन: बहाल कराया। उसी समय उन्हें आठ माह का वेतन भी मुहैया कराया। लेकिन अब फिर क्ख् माह बिना वेतन के गुजर गए। संविदा कर्मचारी आर्थिक संकट झेल रहे हैं। शुक्रवार को कर्मचारियों ने प्रिंसिपल से मुलाकात कर बकाए वेतन के संबंध में गुहार लगाई।

वर्जन

कर्मचारियों की समस्या सुन ली गई है। उनकी बात ऊपर तक पहुंचाकर समस्या का निदान कराया जाएगा।

- डॉ। राजीव मिश्रा, प्रिंसिपल

Posted By: Inextlive