अभी जाम के झाम से नहीं मिलेगी निजात
- 22 दिसंबर को सीएम ने दिया ट्रांसपोर्टनगर शिफ्ट कराने निर्देश
- सीएम के गोरखपुर आगमन पर ट्रांसपोटर्स ने सौंपा था शिफ्टिंग संबंधित ज्ञापन GORAKHPUR : शहरवासियों को जाम से निजात दिलाने और भारी वाहनों की एंट्री पर रोक लगाने का मंसूबा अब भी अधर में लटका हुआ है। इसकी वजह से गोरखपुराइट्स को टीपी नगर में जाम के झाम से निजात पाने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। सूबे के मुखिया अखिलेश यादव के आदेश के बाद भी जिम्मेदार अब तक चुप्पी साधे हैं। इस संबंध में सीएम ऑफिस से बाकायदा डीएम को लेटर भी भेजा जा चुका है, लेकिन अब तक ट्रांसपोर्टनगर शिफ्टिंग की प्रॉसेस स्टार्ट नहीं हो सकी है। 10 दिन पहले आया आदेशसीएम अखिलेश यादव के ऑफिस से डीएम गोरखपुर को ट्रांसपोर्टनगर शिफ्ट करने का निर्देश आया था। उसकी एक कापी न्यू ट्रांसपोर्टनगर गीडा वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राम सतीश यादव के पास भी आई हुई थी। जिसमें ट्रासंपोर्टनगर को जल्द शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया था। 22 दिसंबर को आए सीएम के निर्देश के बाद अब तक करीब दस दिन बीत चुके हैं, लेकिन जिम्मेदार मौन धारण कर बैठे हुए हैं। अधिकारों के सुस्त रवैये से ट्रांसपोर्टनगर को शिफ्ट करने की मांग करने वाले संगठन न्यू ट्रांसपोर्टनगर गीडा वेलफेयर एसोसिएशन के लोगों में आक्रोश है। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि जल्द ही वे इसको लेकर कमिश्नर से मिलेंगे।
सीएम को सौंपा था ज्ञापन ट्रांसपोर्टनगर को शहर से बाहर शिफ्ट कराने की मांग को लेकर न्यू ट्रांसपोर्टनगर गीडा वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के गोरखपुर आगमन पर उन्हें ज्ञापन सौंपा था। साथ ही उन्होंने सीएम से जल्द से जल्द इसे शिफ्ट कराने की मांग की थी। इस दौरान सीएम ने इस मौके पर मौजूद अधिकारियों से बात भी की थी और इसे गंभीरता से लेते हुए एक पत्र भेजकर जिम्मेदारों को शिफ्टिंग संबंधी निर्देश दिए थे। अप्रैल 2013 में ही शिफ्ट होना था ट्रांसपोर्टनगरगीडा में ट्रांसपोर्टनगर की स्थापना के बाद 2013 में ही इसे शिफ्ट किया जाना था। तत्कालीन डीएम ने इसके लिए काम भी शुरू कर दिया था, लेकिन उनके जाने के बाद प्रकिया ठप पड़ गई। इसके बाद एसोसिएशन की मांग पर सीएम ने इसे हटाए जाने के निर्देश भी जारी कर दिए। सीएम के जाने बाद ट्रांसपोर्टनगर शिफ्टिंग को लेकर कमिश्नर पी। गुरुप्रसाद ने गीडा, नगर निगम, जीडीए, आटीओ के अधिकारियों के साथ साथ ट्रांसपोर्टनगर के संगठनों के साथ बैठक की थी। जिसमें ट्रांसपोर्टनगर के लोगों ने जल्द शिफ्ट करने की इच्छा भी जताई थी।
न्यू ट्रांसपोर्टनगर गीडा वेलफेयर एसोसिएशन ने सीएम के आगमन ट्रांसपोर्टनगर को जल्द शिफ्ट करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा था। अब तक डीएम ऑफिस से इस दिशा में कोई प्रयास नहीं किया गया। एसोसिएशन सोमवार को इस मामले में कमिश्नर को ज्ञापन सौंपेगा। - राम सतीश यादव, अध्यक्ष, न्यू ट्रांसपोर्टनगर गीडा वेलफेयर एसोसिएशन