एक महीने से गिरा पड़े हैंट्रांसफार्मर और पोल
kakrahi
बिजली विभाग की लापरवाही के कारण क्षेत्र के पाण्डेयपार उर्फ डड़वा गांव में गिरा ट्रांसफार्मर पिछले एक महीने में हटाया नहीं जा सका। पिछले माह तेज बारिश में ट्रांसफार्मर सहित पोल गिर गया था। विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को जानकारी होने के बावजूद इसे हटाया नहीं जा रहा है। विभाग अगर इस ट्रांसफार्मर को शुरू कर देता तो गांव के दस और घरों में अब तक उजाला हो गया होता। कुछ महीने पहले हुआ था विद्युतिकरणआजादी के बाद से ही बिजली की रोशनी से महरुम पाण्डेयपार उर्फ डड़वा की एक एक बस्ती में कुछ महीने पहले विद्युतिकरण कराया गया। इसी टोले को बिजली आपूर्ति देने के लिए दस केबीए का ट्रांसफार्मर बिजली विभाग की ओर से लगाया गया था, लेकिन ये पोल एक बारिश भी नहीं झेल पाया। विभाग की लापरवाही को देखते हुए बिजली कनेक्शन के आस लगाए बैठे गांव के लोगों में भी निराशा है। गांव निवासी अरुण कुमार दूबे, रवि प्रताप दूबे, अनिरुद्ध कुमार दूबे, लालबचन यादव, त्रिलोकी यादव, राकेश यादव, रामनिवास यादव, रामनिवास प्रसाद, बनवारी प्रसाद, डा। केशभान भास्कर प्रसाद आदि लोगों ने पोल और ट्रांसफार्मर को खेत से हटाने की मांग की।
अभी ठेकेदार ने कार्य पूरा करके विभाग को हैंडओवर नहीं किया है। उसको ठेकेदार ही ठीक कराएगा।
सुनील कुमार, एसएसओ गोला बिजली उपकेंद्र