केबल में लगी आग, 1 घंटे तक गुल रही बिजली
- कोतवाली के पास 400 केवीए के ट्रांसफॉर्मर में लगी आग
GORAKHPUR: गर्मी आते ही सिटी में फॉल्ट की प्रॉब्लम शुरू हो गई है। किसी न किसी एरिया में फॉल्ट या ट्रांसफॉर्मर में आग लगने की घटना हो रही है। संडे की दोपहर अचानक कोतवाली थाने के पास लगे ब्00 केवीए के ट्रांसफॉर्मर में आग लग गई। ट्रांसफॉर्मर में उठता धुआं को देखते ही आस-पास के लोग भाग खड़े हुए। किसी ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दी तो तत्काल बिजली कटी और मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने आग को काबू किया। आग लगाने के कारण मियां बाजार और नखास एरिया में दोपहर क् बजे से ख् बजे तक बिजली गुल रही। जेई अच्छेलाल यादव ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर के केबल पर ट्यूब फेंक दिया गया था। बिजली सप्लाई के समय केबल जोड़ गरम होता है। उस पर ट्यूब गिरने के कारण आग लग गई।