- ट्रेंस लेट होने का सिलसिला फिर हो गया स्टार्ट

- 16 घंटे से ज्यादा गोरखधाम, 10.39 घंटे वैशाली और 13 घंटे से ज्यादा लेट रही बिहार संपर्क क्रांति

- कई गाडि़यां की गई रीशेड्यूल्ड

GORAKHPUR : मौसम जहां लोगों के होश उड़ाए हुए है। वहीं ट्रेंस की रफ्तार को भी इसने कम कर दिया है। खराब मौसम की वजह से इन दिनों एक बार फिर से ट्रेंस के पहिए जाम हो गए हैं। घने कोहरे की वजह से ट्रेंस लेट होने का सिलसिला शुरू हो गया है। कई बड़ी ट्रेंस भी मौसम की मार की वजह से लेट चल रही हैं, जिससे कि पैसेंजर्स की परेशानी बढ़ गई है। सबसे ज्यादा प्रॉब्लम में जनरल और स्लीपर क्लास के पैसेंजर्स हैं, जिन्हें रास्ते में भी काफी प्रॉब्लम फेस करनी पड़ रही है।

गोरखधाम 16, तो वैशाली भी 10 घंटे से ज्यादा लेट

संडे को भी ट्रेंस की लेटलतीफी का सिलसिला जारी रहा। इसमें दिल्ली से चलकर गोरखपुर आने वाली 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस 16 घंटे 10 मिनट लेट रही। वहीं 12554 वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस भी 10 घंटे 39 मिनट लेट रही। 12566 बिहार संपर्क क्रांति भी 13 घंटे 43 मिनट लेट से गोरखपुर पहुंची। इसके अलावा कई बड़ी ट्रेंस भी लेट रहीं। जिसकी वजह कई ट्रेंस को रीशेड्यूल्ड करना पड़ा।

Late -

15654 Jammu GHY Express 03.30 hrs

15102 Jansadharan Express 05.42 hrs

15024 YPR-GKP Express 03.45 hrs

15708 Amarpali Express 05.42 hrs

12554 Vaishali Express 10.39 hrs

12566 Bihar Sampark Kranti 13.43 hrs

12556 Gorakhdham Express 16.10 hrs

12204 Garibrath Express 05.30 hrs

19040 Avadh Express 05.10 hrs

12522 Rapti Sagar Express 06.52 hrs

12542 GKP-LTT Express 05.32 hrs

12588 Jammu-GKP Express 06.30 hrs

Reschudled -

12566 Bihar Sampark Kranti 03.15 hrs

12203 Garib Rath Express 02.00 hrs

19040 Avadh Express 03.30 hrs

14612 ASR-GKP Express 02.30 hrs

15708 Amarpali Express 02.45 hrs

Posted By: Inextlive