एनई रेलवे की जीएम सौम्या माथुर ने बुधवार को गोरखपुर-कटरा रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग इंस्पेक्शन किया. इस दौरान जीएम ने ठंड के मौसम में सुरक्षित और संरक्षित रेल संचलन के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया. साथ ही सिग्नल सिस्टम को दुरुस्त बनाए रखने के लिए भी निर्देशित किया.


गोरखपुर (ब्यूरो)। जीएम के इस पहले इंस्पेक्शन के दौरान प्रमुख मुख्य इंजीनयर रंजन यादव, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर संजय सिंघल, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक संजय मिश्र, प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर राजेश कुमार पांडेय, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल तारिक अहमद, सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह, सचिव/महाप्रबंधक आनंद ऋषि श्रीवास्तव, मंडल रेल प्रबंधक/लखनऊ आदित्य कुमार और लखनऊ मंडल के सीनियर आफिसर्स मौजूद रहे।2.5 करोड़ की लागत बन रहा कटरा स्टेशन


जीएम सौम्या माथुर ने कटरा स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यो का इंस्पेक्शन कर नए प्रवेश द्वार, सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार, पीपी शेल्टर, नए टॉयलेट का निर्माण और पुराने टॉयलेट का री-डेवलपमेंट, 40,000 लीटर क्षमता के वॉटर हेड टैंक का निर्माण, मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए वेटिंग रुम का सौंदर्यीकरण, बैठने की व्यवस्था, ग्लोशाइन स्टेशन नेम बोर्ड, साइनेजेज, वॉटर बूथ, प्रर्याप्त प्रकाश व्यवस्था आदि का मुआयना किया। उन्होंने सभी वक्र्स को तय डेडलाइन पर गुणवत्ता के साथ पुरा करने के लिए निर्देशित किया। स्टेशन अधीक्षक कक्ष का इंस्पेक्शन करते हुए जीएम ने कक्ष में सुधार का निर्देश दिया। कटरा स्टेशन पर लगभग 2.5 करोड़ रुपए की लागत से सुविधा विस्तार का कार्य किया जा रहा है।तेजी के साथ काम करवाएं अधिकारी

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 8.02 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किए जा रहे रामघाट हाल्ट स्टेशन का इंस्पेक्शन करते हुए जीएम ने स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यो का भी अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को रामघाट हाल्ट स्टेशन पर किए जा रहे उन्नत कार्यो के अन्तर्गत रेलवे स्टेशन के प्रवेश व निकास द्वार के निर्माण, प्लेटफॉर्म सतह के अपग्रेडेशन एवं उच्चीकरण, यात्री वेटिंग रुम व टॉयलेट का आधुनिकीकरण तथा प्लेटफॉर्म शेड का कार्य तेज गति से किए जाने का निर्देश दिया।रामघाट हाल्ट स्टेशन पर मिलेंगी सुविधाएं - श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मल्टीफंक्शनल काम्प्लेक्स- टिकट विंडो- सामान्य उपयोग में आने वाली वस्तुओं की दुकानें- रिटायरिंग रूम

Posted By: Inextlive