- ट्रेंस लेट होने का सिलसिला लगातार जारी

- पैसेंजर्स को फैसिलिटी प्रोवाइड करने के लिए रेलवे की 'स्पॉट योर ट्रेंस' पर अपडेट कर रहा है लेट और रिशेड्यूल्ड ट्रेंस का स्टेटस

- मोबाइल एप, एसएमएस और कंप्यूटर के जरिए हासिल की जा सकती है इंफॉर्मेशन

GORAKHPUR : लगातार गिर रहे टेंप्रेचर और बढ़ रहे कोहरे का असर सभी जगह पड़ा है। इसमें जहां रोड और एयर ट्रांसपोर्ट सर्विस ने कुछ जगह अपने हथियार डाल दिए हैं। वहीं रेलवे हर तरफ मोर्चा लिए खड़ा है। देर से ही सही लेकिन ट्रेंस अपने डेस्टिनेशन पर पहुंच रही हैं। मगर ट्रेंस कब स्टेशन पर पहुंचेंगी? यह एक बड़ा सवाल है। पैसेंजर्स के इस सवाल का जवाब देने के लिए रेल एडमिनिस्ट्रेशन ने ट्रेंस की पोजीशन प्रोवाइड करने के लिए कई माध्यम स्टार्ट किए हैं। इसमें एसएमएस, मोबाइल एप और रेलवे की वेबसाइट अप ट्रेंस के रेग्लयुलर अपडेशन शामिल है। इसकी हेल्प से पैसेंजर्स अपनी ट्रेन की एक्चुअल पोजीशन जाकर घर से निकल सकते हैं।

जस्ट एसएमएस एंड स्पॉट योर ट्रेन

रेलवे ने पैसेंजर्स की ट्रेन इंक्वायरी को काफी आसान बना दिया है। पैसेंजर्स को जिस ट्रेन से ट्रेवल करना है, वह इस वक्त कहां है? कितनी देर में स्टेशन पहुंचेगी? किस प्लेटफॉर्म पर आएगी? कितनी लेट चल रही है? इन सभी सवालों के जवाब महज एक एसएमएस पर मिलेगा। इसके लिए पैसेंजर को स्क्कह्रञ्जञ्जक्त्रन्ढ्ढहृ हृरूक्चश्वक्त्र लिखकर 139 पर एसएमएस करना होगा। इसके बाद उसको सारी डीटेल एसएमएस के थ्रू मिल जाएंगी।

वेरी बेनिफिशियल 'स्पॉट योर ट्रेन' एप

अब तक रेलवे अपनी वेबसाइट के थ्रू ही ट्रेंस के स्टेटस की इंफॉर्मेशन मुहैया करा रहा था, लेकिन एंड्रॉयड मोबाइल यूजर्स की लगातार बढ़ रही तादाद के मद्देनजर रेलवे ने एंड्रायड एप्लीकेशन भी लांच की है। इसकी हेल्प से सिर्फ एक क्लिक पर मोबाइल एप के जरिए अपनी ट्रेन का स्टेटस मालूम किया जा सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं, इस एप पर रेलवे रीशेड्यूल्ड ट्रेंस, ट्रेन शेड्यूल, कैंसिल्ड ट्रेंस, ट्रेंस बिटवीन स्टेशन, डाइवर्ट ट्रेंस के साथ लाइव स्टेशंस की भी इंफॉर्मेशन प्रोवाइड कर रहा है।

Railways on SMS

SMS to 139 -

For PNR Enquiry

PNR

For Arrival/Departure

AD

To Spot Train

SPOTTRAIN NUMBER

Posted By: Inextlive