जारी है ट्रेंस कैंसिलेशन का सिलसिला
- रिले रूट इंटरलॉकिंग रिपेयर करने का सिलसिला जारी
- अभी तीन-चार दिनों का लग सकता है वक्त GORAKHPUR : वेस्ट सेंट्रल रेलवे के भोपाल मंडल में रूट रिले इंटरलॉकिंग में आग लगने की वजह से मुंबई रूट पिछले तीन दिनों से काफी डिस्टर्ब है। 16 जून को भोपाल मंडल के इटारसी रेलवे स्टेशन के रिले रूट इंटरलॉकिंग सिस्टम में आग लगने की वजह से मुंबई की ओर जाने वाली कुछ गाडि़यां रूट डायवर्ट कर चलाई जा रही हैं, वहीं कुछ गाडि़यों को निरस्त कर दिया गया। इस सीरीज में डायवर्जन और कैंसिलेशन का सिलसिला फ्राइडे को भी जारी रहा। गोरखपुर से चलने वाली 12541 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस निरस्त रही, वहीं कई ट्रेंस रूट डायवर्ट कर चलाई गई। आगे भी डायवर्जन और कैंसिलेशन का सिलसिला जारी रहेगा। अभी बढ़ सकती है प्रॉब्लमरिले रूट इंटरलॉकिंग सिस्टम को ठीक करने का सिलसिला जारी है। रेलवे से जुड़े लोगों की मानें तो अभी इसको ठीक होने में करीब 3-4 दिन का वक्त लग सकता है। इसकी वजह से आगे भी ट्रेंस के डायवर्जन और कैंसिलेशन से इनकार नहीं किया जा सकता। पिछले तीन दिन से ट्रेंस लेट, डायवर्ट और कैंसिल की मुसीबत से दो-चार हो रहे रेलवे पैसेंजर्स को अभी 3-4 दिन और इंतजार करना पड़ेगा। गोरखपुर से मुंबई जाने वाली करीब 4 ट्रेंस अब तक कैंसिल की जा चुकी हैं, वहीं दो दर्जन से ज्यादा ट्रेंस के रूट डायवर्ट किए गए हैं। इससे हजारों पैसेंजर्स परेशान हुए हैं।
रूट डायवर्ट कर चलाई गई ट्रेंस - - एलटीटी से 19 और 20 जून को चलने वाली 11015 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12534 मुंबई सीएसटी-लखनऊ एक्सप्रेस बसई रोड-बड़ोदरा-उज्जैन-भोपाल के रास्ते चलायी गयी। - गोरखपुर से 19 और 20 जून को चलने वाली 11016 कुशीनगर एक्सप्रेस, 12533 लखनऊ-मुंबई सीएसटी, भोपाल-उज्जैन-बड़ोदरा-बसई रोड के रास्ते चलाई जाएगी। - आजमगढ़ से 19 जून को चलने वाली 11054 आजमगढ़-एलटीटी एक्सप्रेस, 11082 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस बीना-भोपाल-सूरत के रास्ते चलायी जायेगी। - दरभंगा से 20 जून को चलने वाली 11066 दरभंगा-एलटीटी एक्सप्रेस बीना-भोपाल-सूरत के रास्ते चलायी जायेगी। - पुणे से 20 जून को चलने वाली 15030 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस सूरत-भोपाल-कानपुर के रास्ते चलायी जायेगी। यह ट्रेंस हैं कैंसिल - - पुणे से 19 जून को चलने वाली 12103 पुणे-लखनऊ एक्सप्रेस निरस्त रही। - सूरत से 19 जून को चलने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रही। - छपरा से 19 जून को चलने वाली 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस निरस्त रही। - अहमदाबाद से 19 जून को चलने वाली 15560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस निरस्त रही।- गोरखपुर से 19 जून को चलने वाली 12541 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस निरस्त रही।
- लखनऊ से 19 जून को चलने वाली 09014 लखनऊ-मुम्बई सेंट्रल एसी प्रीमियम एक्सप्रेस निरस्त रही। - गोरखपुर से 20 जून को चलने वाली 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। - एलटीटी से 19 जून को चलने वाली 11061 एलटीटी-मुजफ्फरपुरएक्सप्रेस निरस्त रही। - छपरा से 20 जून को चलने वाली 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। - गोरखपुर से 20 जून को चलने वाली 02597 गोरखपुर-सीएसटी स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी। - एलटीटी से 20 जून को चलने वाली 11059 एलटीटी-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। - एलटीटी से 20 जून को चलने वाली 12107 एलटीटी-लखनऊ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। - रक्सौल से 20 जून को चलने वाली 15267 रक्सौल-एलटीटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। - चेन्नई से 20 जून जून को चलने वाली 16093 चेन्नई-लखनऊ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। - चेन्नई से 20 जून को चलने वाली 12669 चेन्नई-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। - एलटीटी से 20 जून को चलने वाली 11059 एलटीटी-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। - लखनऊ से 21 जून को चलने वाली 12104 लखनऊ-पुणे एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।