पॉसिबल नहीं है वक्त पर पहुंचना
- ट्रेंस के लेट होने का सिलसिला जारी
GORAKHPUR : मौसम की मार से पैसेंजर्स और रेलवे दोनों ही परेशान है। डेस्टिनेशन पर टाइमली पहुंचने की चाह रखने वाले लोगों को निराशा ही हाथ लग रही है। सैटर्डे को भी ट्रेंस की लेट लतीफी का सिलसिला जारी रहा। इसमें सबसे ज्यादा लेट रही क्क्क्ख्फ् ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस, जो क्भ् घंटे क्0 मिनट लेट रही। इसके अलावा कई इंपॉर्टेट ट्रेंस टाइमली डेस्टिनेशन तक नहीं पहुंच सकीं। रेल से जुड़े सोर्सेज की मानें तो अगर कोहरे की मार इस तरह जारी रही तो ट्रेंस के लेट होने का सिलसिला भी यूं ही जारी रहेगा। पश्चिम की ओर की यह ट्रेंस रहीं लेटगोरखपुर से पूर्वी और पश्चिमी दिशा से आने वाली ज्यादातर ट्रेंस लेट रहीं। इसमें लखनऊ की ओर से आने वाली क्ख्भ्म्म् बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ब्.भ्भ् घंटे, क्ख्भ्भ्8 सप्तक्रांति एक्सप्रेस 8.0फ् घंटे, क्ख्भ्भ्ब् वैशाली एक्सप्रेस ब्.0भ् घंटे, क्ख्भ्भ्म् गोरखधाम सूपरफास्ट एक्सप्रेस भ् घंटे, क्भ्ख्क्0 जनसेवा एक्सप्रेस क्ख्.क्0 घंटे, क्भ्ख्80 पूरबिया एक्सप्रेस 8.क्8 घंटे, क्भ्ख्7ब् सत्याग्रह एक्सप्रेस भ्.ब्भ् घंटे, क्भ्708 आम्रपाली एक्सप्रेस म्.0फ् घंटे, क्फ्0ख्0 बाघ एक्सप्रेस क्.ब्क् घंटे, क्क्0क्भ् कुशीनगर एक्सप्रेस फ्.ब्0 घंटे, क्90फ्9 अवध एक्सप्रेस ब्.0भ् घंटे की देरी से गोरखपुर पहुंची।
पूर्व की ट्रेंस भी रहीं लेटदूसरी तरफ पूर्व की ओर से आने वाली ट्रेंस भी लेट रहीं। इनमें क्क्क्ख्फ् बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस क्फ्.भ्ख् घंटे, क्भ्00फ् चौरी-चौरा एक्सप्रेस फ्.ब्भ् घंटे, क्भ्ख्0फ् बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस म्.भ्म् घंटे, क्भ्707 आम्रपाली एक्सप्रेस क्.ब्भ् घंटे, क्भ्क्0भ् इंटरसिटी एक्सप्रेस ख्.ब्भ् घंटे, क्भ्0भ्क् पूर्वाचल एक्सप्रेस ब्.ख्क् घंटे, क्भ्क्0ब् मंडुआडीह इंटरसिटी एक्सप्रेस क्.ख्ब् घंटे, क्फ्0क्9 बाघ एक्सप्रेस फ्.भ्ख् घंटे और क्ख्भ्ख्क्क् जननायक एक्सप्रेस 8.0म् घंटे की देर से गोरखपुर पहुंच सकी।
रीशेड्यूल्ड भी की गई कई ट्रेंस ट्रेंस की लेट लतीफी का असर कुछ दूसरी ट्रेंस पर भी पड़ा। इसमें करीब आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेंस को रीशेड्यूल्ड भी करना पड़ा। यह ट्रेंस अपने एक्चुअल डिपार्ट टाइम से लेट चलीं। इसमें अमृतसर से सहरसा जाने वाली क्भ्ख्क्0 जनसेवा एक्सप्रेस क्फ्.फ्भ् घंटे, क्ख्भ्भ्8 सप्तक्रांति एक्सप्रेस आनंद विहार से ख्.0भ् घंटे, क्फ्0क्9 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस हावड़ा से ख्.क्0 घंटे की देरी से रवाना हुई। इसके साथ ही क्भ्00ख्, क्क्क्ख्फ् भी तय शेड्यूल पर न चलकर देर से चली।