जो भी जिम्मेदारी मिले, ईमानदारी से निभाएं
- चुनाव की तैयारियों को लेकर दी गई ट्रेनिंग
- दी गई पोलिंग पार्टियों की रवानगी से लेकर बैलट बॉक्स से जुड़ी जानकारियांGORAKHPUR : गोरखपुर यूनिवर्सिटी के संवाद भवन में बुधवार को पंचायत चुनाव के लिए सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट्स को ट्रेनिंग दी गई। एडीएम प्रशासन सुरेश चंद्र तिवारी ने सभी को ट्रेनिंग दी। उन्होंने कहा कि चुनाव में जो भी कार्य आपको दिए जाएं, उसे पूरी निष्ठा ईमानदारी और सजगता के साथ करें। क्योंकि थोड़ी सी भी लापरवाही निर्वाचन आयोग को बर्दाश्त नहीं है। उन्होंने बताया कि मतदान के पूर्व सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने सेक्टर के बूथों का निरीक्षण कर लें। जिस दिन पोलिंग पार्टियां ब्लॉक मुख्यालय से रवाना होगी, उस दिन प्रात: 8 बजे विकास ब्लॉक पर उपस्थित रहकर अपने-अपने सेक्टर की पोलिंग पार्टियाें से समन्वय स्थापित कर निर्धारित वाहन से उन्हें पोलिंग बूथ के लिए रवाना करें। सायंकाल में सभी बूथों पर जाकर सुनिश्चित करें कि सभी पार्टियां बूथों पर सकुशल पहुंच गयी हैं या नहीं।
समझिए अपनी जिम्मेदारीएडीएम प्रशासन ने बताया कि सभी जोनल मजिस्ट्रेट सुबह 7 बजे से ही अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करना शुरू कर देंगे। स्वयं मतदान कीसमाप्ति पर पोलिंग पार्टियों को सकुशल ब्लॉक मुख्यालय तक पहुंचाकर बैलट बॉक्स आदि जमा कराना सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान एडीएम फाइनेंस डा। चन्द्रभूषण ने कानून व्यवस्था एवं मतदान से जुड़े अन्य पहलुओं पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पोलिंग बूथ के 100 मीटर के दायरे में प्रचार-प्रसार से संबंधित किसी प्रकार की गतिविधि पूरी तरह निषिद्ध है। उप निदेशक बचत बीएन मिश्र ने सभी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट, पीठासीन अधिकारी एवं अन्य पोलिंग अधिकारियों की कर्त्तव्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण का संचालन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी डीपी त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।