- पंचायत चुनाव को लेकर दीक्षा भवन में शुरू हुई ट्रेनिंग

- पंचायत चुनाव के लिए हुई सुपर जोनल मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति

GORAKHPUR : पंचायत चुनाव के मद्देनजर गोरखपुर यूनिवर्सिटी के दीक्षा भवन में पीठासीन और मतदान अधिकारियों को ट्रेनिंग दी गई। सभी मतदान अधिकारियों को मतदान के दौरान होने वाली किसी भी गड़बड़ी को लेकर चेताया। तीन शिफ्ट में पीठासीन और मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया। बचत अधिकारी बीएन मिश्र ने कहा कि बूथ पर रवाना होने से पहले सभी जरूरी सामान चेक कर लें। उपनिर्वाचन अधिकारी कुमार प्रशांत ने बताया कि इस बार पीठासीन और मतदान अधिकारियों को ज्यादा सतर्क रहने को कहा गया है। अगर कहीं लोग एकत्र हो रहे हों तो तत्काल इसकी सूचना प्रशासन को दी जाए।

तय हुई जिम्मेदारियां

मतदान के लिए सुपर जोनल मजिस्ट्रेटों की भी नियुक्ति की गई है। प्रथम चरण में बह्मपुर ब्लॉक के लिए नगर मजिस्ट्रेट लवकुश कुमार त्रिपाठी को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। पिपराइच ब्लॉक के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट डा। चंद्र भूषण, चरगावां ब्लॉक के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी समरजीत यादव, खोराबार ब्लॉक के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन सुरेश चंद्र तिवारी तथा सरदारनगर के लिए अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत संतोष कुमार सिंह को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। दूसरे चरण में भटहट ब्लॉक के लिए नगर मजिस्ट्रेट लवकुश कुमार त्रिपाठी, जंगल कौडि़या के लिए अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत संतोष कुमार सिंह, पाली ब्लॉक के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन सुरेश चंद्र तिवारी, कैम्पियरगंज के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी समरजीत यादव, सहजनवां ब्लॉक के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट डा। चंद्र भूषण को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। तृतीय चरण में गगहा ब्लॉक के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट सुरेश चंद्र तिवारी, पिपरौली ब्लॉक के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट डा। चंद्र भूषण, खजनी ब्लॉक के लिए जिला विकास अधिकारी बब्बन उपाध्याय, बासगांव के लिए सिटी मजिस्ट्रेट लवकुश कुमार त्रिपाठी, कौड़ीराम के लिए अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत संतोष कुमार सिंह को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। चौथे चरण में उरूवां ब्लॉक के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन सुरेश चंद्र तिवारी, गोला ब्लॉक के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी समरजीत यादव, बड़हलगंज के लिए अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत संतोष कुमार सिंह, बेलघाट ब्लॉक के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट डा। चंद्र भूषण को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है।

Posted By: Inextlive