नबियहवा ढाला पर फंसी बस, दोनों तरफ जाम
- ट्रेन रूट दो घंटे तक रहा डिस्टर्ब
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : चौरीचौरा रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर स्थित निबियहवा ढाले पर सैटर्डे नाइट एक बस फंस गई। इसकी वजह से ट्रेन अफेक्टेड रहीं और फाटक के दोनों ओर जाम लग गया, जिससे सिर्फ पैसेंजर्स को ही नहीं बल्कि स्थानीय लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। शाम 7 बजे खराब हुई बसदेवरिया से गोरखपुर की तरफ आ रही बस शाम सात बजे के आसपास अचानक ढाले पर पहुंचकर बंद पड़ गई। इसकी वजह से रेल लाइन डिस्टर्ब रही। बस में सवार घबराए यात्री नीचे उतर गए। वहीं, चालक बस को दुरुस्त करने में जुट गए। इसी बीच पैसेंजर ट्रेन 55112 आ गई, सिग्नल न मिलने की वजह से ट्रेन को आउटर सिग्नल पर ही खड़ा करना पड़ा। वहीं, ढाला के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। लगभग सवा घंटे तक आरपीएफ और स्थानीय लोगों की मशक्कत के बाद बस को रेल लाइन से हटाया गया। ट्रेन के रवाना होने और ढाला खुलने में दो घंटे का समय लग गया। रात 9 बजे तक उस रूट पर आवागमन प्रभावित रहा।