Gorakhpur News : हरिओम नगर और गोरखनाथ तिराहे पर भी सिग्नल के इशारों पर दौड़ेगी गाड़ी
गोरखपुर (ब्यूरो)।इसमे हावर्ट बंधा तिराहा, फलमंडी चौराहा, कैंट चौराहा, विजय चौराहा, स्पोट्र्स कॉलेज, गोरखनाथ मंदिर तिराहा, एमपी पॉलिटेक्निक, हरिओम नगर तिराहा, देवरिया बाईपास तिराहा शामिल है। यहां पब्लिक अपनी मनमर्जी से गाड़ी लेकर फर्राटा भरती है, जिससे जाम की स्थिति पैदा होती है और बार-बार ट्रैफिक पुलिस के जवान और गार्ड को लगाना पड़ता है। ट्रैफिक पुलिस ने नए चौराहे-तिराहे पर सिग्नल पोल लगाने के लिए प्रस्ताव नगर निगम को भेज दिया है। जहां दो सिग्नल पोल वे होंगे रिस्टोर एसपी ट्रैफिक डॉ। एमपी सिंह ने बताया, शहर में 8 चौराहे ऐसे हैं, जहां पर एक्सट्रा सिग्नल पोल, कैमरे समेत अन्य उपकरण लगे हैं। इसे 8 नए चौराहे-तिराहे पर रिस्टोर (पुर्नस्थापित) करने के लिए नगर निगम को लेटर लिखा गया है। इससे सिग्नल पोल और अन्य उपकरण का यूज भी हो जाएगा। साथ ही 8 जाम वाले चौराहे-तिराहे पर भी समस्या खत्म हो जाएगी।
अब 29 चौराहों ट्रैफिक सिग्नल से लैसअभी तक शहर के 21 चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल को फॉलो कर गाडिय़ां आगे बढ़ती और रुकती हैं। अब 8 नए चौराहे जुडऩे से इनकी संख्या 29 हो जाएगी। यानी शहर के 29 चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल की रेड, ग्रीन और यलो लाइटें जलेंगी।आईटीएमएस से जुड़े हैं 13 चौराहे
शहर के 21 चौराहे आईटीएमएस से जोड़े जाने थे। यहां पर सीसीटीवी कैमरे से लगाकर अन्य उपकरण लगाए जाने थे। अभी तक 21 में से केवल 13 चौराहे ही आईटीएमएस से जोड़े गए हैं, जिनकी कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग हो रही है। बाकी 8 चौराहे पर सिग्नल पोल लगे हैं और वहां पुराने सिस्टम पर ही काम चल रहा है। चिह्नित चौराहे-तिराहेहावर्ट बंधा तिराहाफलमंडी चौराहाकैंट चौराहाविजय चौराहा स्पोट्र्स कॉलेजगोरखनाथ मंदिर तिराहाएमपी पॉलिटेक्निकहरिओम तिराहादेवरिया बाईपास तिराहायहां लगे हैं एक्सट्रा पोल कैमरे होंगे रिस्टोर (पुर्नस्थापित)काली मंदिर तिराहागणेश चौराहाकचहरी चौराहाबेतियाहाता चौराहाट्रांसपोर्ट नगर चौराहा नौसड़ तिराहारुस्तमपुर चौराहापैडलेगंज चौराहामोहद्दीपुर चौराहाट्रैफिक सिग्नल पर चलते हैं शहर के 21 चौराहेनौसड़, ट्रांसपोर्ट नगर, रूस्तमपुर, अमर उजाला तिराहा, पैडलेगंज, मोहद्दीपुर, कूड़ाघाट, यूनिवर्सिटी चौराहा, गोलघर चौराहा, कचहरी चौराहा, शास्त्री चौक, बेतियाहाता चौक, आंबेडकर चौक, छात्रसंघ चौराहा, यातायात चौराहा, पादरी बाजार चौक, असुरन चौराहा, बरगदवां चौराहा, अग्रसेन चौराहा और खंजाची चौराहा।
शहर में जाम की समस्या काफी हद तक कम हो गई है। 8 नए चौराहे-तिराहे चिह्नित किए गए हैं। जहां पर ट्रैफिक सिग्नल समेत अन्य उपकरण लगाए जाने हैं। शहर के 8 चौराहे ऐसे हैं जहां पर एक्सट्रा ट्रैफिक सिग्नल और अन्य उपकरण लगे हैं। जिन्हें नए चौराहे-तिराहे पर रिस्टोर किया जाना है। इसके लिए प्रस्ताव बनाकर नगर निगम को भेज दिया गया है।डॉ। एमपी सिंह, एसपी ट्रैफिक