पेज तीन बॉटम

- 29 जुलाई से एक अगस्त तक रहेगा दबाव

- भीड़ को देखते हुए तीन जगहों पर डायवर्जन

GORAKHPUR:

कांवड़ यात्रा में भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए ट्रैफिक रूट का डायवर्जन किया जाएगा। अयोध्या के नयाघाट पुल पर सरयू में जल भरने के लिए कांवडि़यों के जुटने पर फोरलेन भी बंद किया जा सकता है। बस्ती जिले की पुलिस ने आसपास के जिलों को पत्र भेजकर सूचना दे दी है। पुलिस का कहना है कि 29 जुलाई से लेकर एक अगस्त की आधी रात तक फोरलेन पर पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। बस्ती के एसपी कृपाशंकर सिंह ने आसपास के जिलों से व्यवस्था में सहयोग मांगा है। कांवड़ यात्रा को देखते हुए सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश आईजी जोन पहले ही दे चुके हैं।

एनएच पर नहीं आ सकेंगे वाहन

कांवड़ यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। सावन शिवरात्रि के दो दिन पहले से बस्ती और आसपास जिलों के कांवडि़ए फैजाबाद, अयोध्या के सरयू नयाघाट पुल से जल भरने पहुंचते हैं। इससे हाइवे पर लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। सड़कों पर सिर्फ कांवडि़यों का रेला नजर आता है। भीड़ को देखते हुए किसी भी तरह से हाइवे पर वाहन आवागमन नहीं कर सकेंगे। रोडवेज की बसों का रास्ता भी बदला रहेगा। इसलिए गोरखपुर, संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर, गोंडा, अंबेडकर नगर से नेशनल हाइवे की ओर आने वाले वाहनों को विभिन्न मार्ग पर डायवर्ट कर दिए जाएंगे।

बॉक्स-1

कुछ इस तरह से रहेगा डायवर्जन

- गोरखपुर की ओर से आने वाले सभी वाहनों को खलीलाबाद से डायवर्ट करके बखिरा, नंदौर, खेसरहा, बांसी की ओर भेजा जाएगा।

- गोरखपुर से लखनऊ की ओर जाने वाले कुछ वाहनों को बस्ती, बड़ेवन से मनौरी, बेवा चौराहा, उतरौला, गोंडा होते हुए लखनऊ तक चलाया जाएगा।

- अंबेडनगर और टांडा जिलों से बस्ती की ओर आने वाले वाहनों को बस्ती जिले के कलवारी, धनघटा के रूट पर डायवर्ट किया जाएगा।

- लखनऊ, फैजाबाद की ओर से आने वाले वाहनों को कटरा अयोध्या, लकड़मंडी से नवाबगंज, मनकापुर की ओर मोड़ दिया जाएगा।

- गोंडा से आने वाले वाहनों को नवाबगंज से ही डायवर्ट करके मनकापुर, उतरौला, डुमरियागंज, बांसी, नंदौर, बखिरा होते हुए गोरखपुर आने दिया जाएगा।

- लखनऊ, बाराबंकी की ओर गोरखपुर, बस्ती की तरफ आने वाले वाहनों को रोककर सुविधा अनुसार डायवर्ट किया जाएगा।

बॉक्स-2

फोरलेन भी कर सकते हैं बंद

कांवड़ यात्रा में भीड़ को देखते हुए हर जगह अलर्ट जारी किए गए हैं। रोड पर वाहनों का आवागमन होने से लोगों को प्रॉब्लम होती है। 29 जुलाई से लेकर एक एक अगस्त के बीच फोरलेन पर भी वाहनों का संचालन ठप किया जा सकता है। गोरखपुर-वाराणसी हाइवे, गोरखपुर- लखनऊ हाइवे, गोरखपुर-देवरिया-कुशीनगर- सोनौली- महराजगंज हाइवे पर वाहनों को नियंत्रित करके चलाने का निर्देश दिया गया है। हाइवे किनारे स्थित सभी थानों और चौकियों की पुलिस कांवडि़यों की सुरक्षा के लिए यात्रा खत्म होने तक मुस्तैद रहेगी।

Posted By: Inextlive