गोरखपुर के चौराहों पर भारी भरकम हेलमेट पहनकर डयूूटी करने वाले टैफिक जवान अब हैट में नजर आएंगे. भीषण गर्मी को देखते हुए ट्रैफिक जवानों के लिए स्पेशली बंगलुरु से हैट बनवाकर मंगाई गई है. एसपी ट्रैफिक ने बताया कि कुल 200 हैट मंगाई गई है. जो जवानों को धूप से बचाएगी. अभी तक हेलमेट की वजह से जवानों को गर्मी और बहुत परेशानी झेलनी पड़ती थी.


गोरखपुर (ब्यूरो)। आप देखते होंगे टेस्ट मैच चार से पांच दिन तक चलता है। इस दौरान पूरे दिन मैदान पर खिलाडिय़ों को डटे रहना पड़ता है। धूप से बचने के लिए खिलाड़ी हैट लगाते हैं। जिसको देखते हुए अब गोरखपुर के ट्रैफिक जवानों को धूप से बचाने के लिए हैट मंगाई गई है।तैनात हैं इतने जवानशहर में लगभग 119 से अधिक ट्रैफिक पुलिस लगाई गई है। जिसमे 3 प्रभारी यातायात, 10 उप प्रभारी यातायात, 33 मुख्य आरक्षी यातायात, 73 आरक्षी यातायात की ड््यूटी लगाई गई है। इनके अलावा होम गार्ड भी ड््यूटी करते हैं। जो अब चौराहों पर हैट लगाए नजर आएंगे। स्कूल टाइम में छूट जाता है पसीना
शहर में सुबह ऑफिस टाइम और दोपहर में स्कूल के छुट्टियों के समय घंटों जाम लगता है। इस समय ट्रैफिक पुलिस की भी एक तरफ कड़ी धूप और दूसरी तरफ जाम परीक्षा लेती है। हैट से काफी हद तक ट्रैफिक जवानों को राहत मिलेगी। प्रभारी यातायात 3उप प्रभारी यातायात 10मुख्य आरक्षी यातायात 33आरक्षी यातायात 73टोटल - 119

Posted By: Inextlive